Tehreek-e-Labbaik Pakistan Protest: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों विरोध प्रदर्शनों और हमले से जुझ रहा है. इसी बीच लाहौर और मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग भी की गई. जिसमें 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढें:-फ्रांस के साथ F-4 पर बन गई बात! इंडियन एयरफोर्स खरीदेगी 114 ‘बवंडर’ लड़ाकू विमान, जानिए क्या है खासियत