इजरायल के तेल अवीव शहर में आतंकी हमला! ट्रक ने कई लोगों को रौंंदा; 2 दर्जन से अधिक जख्मी

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Terror Attack in Israel: इजरायल के तेल अवीव शहर में एक आतंकी घटना की जानकारी सामने आई है. यहां पर एक ट्रक ने बस स्टॉप में टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि बस स्टॉप पर खड़े 35 लोग ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए. इस घटना में घायल 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है. जानकारी के अनुसार ट्रक का मालिक अरब नागरिक है. इस स्थिति में आशंका जताई जा रही है यह एक आतंकी हमला हो सकता है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधाकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है.

चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हमलावर अरब नागरिक है. पुलिस का कहना है कि यह टक्कर इजरायल की मोसाद खुफिया एजेंसी के मुख्यालय के पास हुई. जानकारी के अनुसार तेल अवीव के उत्तर-पूर्व में रमत हशारोन शहर में, जब इजरायली एक सप्ताह की छुट्टी के बाद काम पर लौट रहे थे तो ट्रक एक स्टॉप पर एक बस से टकरा गया. टक्कर के कारण कुछ लोग वाहन के नीचे फंस गए.

कुछ घायलों की स्थिति गंभीर

इजरायल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घायलों में 6 की हालत गंभीर है. इजरायली पुलिस ने प्रवक्ता एएसआई अहरोनी ने पत्रकारों से कहा कि हमलावर को निष्प्रभावी कर दिया गया है. हालांकि, इस बात की जानाकारी सामने नहीं आई है कि हमलावर मारा गया है या नहीं.

Latest News

‘बहुत से लोगों के बर्बाद होने का खतरा, हर कोई…’, एपस्टीन फाइल्स को लेकर बोले डोनाल्‍ड ट्रंप

Jeffrey Epstein Files: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एपस्टीन से जुड़े मामले को लेकर कहा कि अतीत...

More Articles Like This

Exit mobile version