Thailand: पूर्वी थाईलैंड में पलटी चार्टर्ड बस, 18 लोगों की मौत; 31 घायल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Thailand: पूर्वी थाईलैंड से एक भीषण सड़क हादसे की खबर है, जहां एक चार्टर्ड बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बुधवार की सुबह हुए इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 अन्य लोग घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बस उत्तरी थाईलैंड से तटीय रेयोंग प्रांत की यात्रा कर रही थी. बस में सवार दल नगरपालिका अध्ययन दौरे पर निकला था. तभी प्राचीन बुरी प्रांत में बस सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई.

यात्री वाहनों की जांच होगी तेज

वहीं, इस हादसे को लेकर परिवहन विभाग ने कहा कि वह इस दुर्घटना की जांच में पुलिस के साथ समन्वय करने के साथ ही सभी यात्री वाहनों की जांच तेज की जाएगी, जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सुरक्षा मानकों को पूरा करते हैं या नहीं.

सड़क दुर्घटना में मौतों के मामले में 9वें स्थान पर थाईलैंड

बता दें कि थाईलैंड में सड़क सुरक्षा एक बड़ी समस्या बनी हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा पिछले साल अक्टूबर में जारी किए गए आकड़े के अनुसार, सड़क दुर्घटना में मौतों के मामले में थाईलैंड 175 सदस्य देशों में से 9वें स्थान पर है.

इसे भी पढें:-बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, जबरन विस्थापित रोहिग्या का मुद्दा होगा एजेंडा

Latest News

मोदी-योगी सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना युवाओं को बना रही उद्यमी

Varanasi: मोदी-योगी सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना युवाओं को उद्यमी बना रही है। सरकार छोटे खाद्य प्रसंस्करण...

More Articles Like This

Exit mobile version