थाईलैंड के राजा वजिरालोंगकोर्न की मां का निधन, देशभर में शोक की लहर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Thailand Former Queen Sirikit: थाईलैंड की पूर्व क्वीन और वर्तमान राजा वजिरालोंगकोर्न की मां सिरिकित का शुक्रवार को निधन हो गया. थाईलैंड के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले सम्राट की पत्नी सिरिकित ने 93 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. राजा भूमिबोल अदुल्यादेज के साथ रानी सिरिकित का विवाह 66 वर्षों तक चला, जो अपने आप में एक मिसाल है. इस दौरान सिरीकित ने न सिर्फ एक समर्पित पत्नी की भूमिका निभाई, बल्कि पूरे थाईलैंड में एक मजबूत और दयालु मदर फिगर के रूप में अपनी पहचान बनाई.

इसके अलावा, पूर्व क्वीन सिरिकित ने फैशन की दुनिया में भी अपनी काफी पहचान बनाई थी. उनके फैशन और स्टाइल की सिर्फ थाईलैंड ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा होती थी. कई पश्चिमी पत्रिकाओं ने उन्हें अपने कवर पेज पर जगह दी और उनकी तुलना अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी जैकी केनेडी से की, जो अपने फैशन और गरिमा के लिए जानी जाती थीं.

कई बीमारियों से थीं परेशान

महल ही ओर से दिए गए बयान के मुताबिक, क्वीन सिरिकित 2019 से अस्पताल में भर्ती थीं और इस दौरान उन्हें कई बीमारियों ने घेर लिया था. इसी महीने उन्हें ब्लड इन्फेक्शन भी हुआ था, जिससे उनकी हालत और खराब हो गई. ऐसे में शुक्रवार को उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई और लाख कोशिशों के बावजूद भी उन्‍हें बचाया नहीं जा सका.

महल के अनुसार, राजा वजिरालोंगकोर्न ने शाही परिवार के सदस्यों को एक वर्ष तक चलने वाले शोक काल की शुरुआत करने का निर्देश दिया है.

देश में मनाया जा रहा शोक

वहीं, थाईलैंड की जनता अपनी प्रिय क्वीन माता सिरिकित के निधन पर शोक मना रही है. सिरिकित एक ऐसी शाही हस्ती थीं जिनकी गरिमा और प्रभाव ने देश की आधुनिक राजशाही को आकार देने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि साल 2012 में स्ट्रोक आने के बाद से रानी सिरिकित ने सार्वजनिक जीवन से काफी दूरी बना ली थी, लेकिन इसके बावजूद वो थाई जनता के दिलों में सम्मान और प्रेम की प्रतीक बनी रहीं.

इसे भी पढें:-अमेरिका ने कनाडा के साथ खत्‍म की सारी वार्ताएं, आखिर किस बात से है ट्रंप की नाराजगी

Latest News

भारत एक्सप्रेस परिवार में शोक: CMD उपेंद्र राय के बड़े भाई राजेश राय का निधन, 27 अक्टूबर को होगा अंतिम संस्कार

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय के बड़े भाई राजेश राय का शनिवार को दिल...

More Articles Like This

Exit mobile version