Thailand Free Entry : घूमने के लिए थाईलैंड भारतीय सैलानियों के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है. जिसमें खूबसूरत बीच, रंगीन नाइटलाइफ, शॉपिंग और खाने-पीने की वजह से हर साल लाखों भारतीय यहां घूमने जाते हैं. लेकिन आपको शायद पता नही होगा कि वहां की सरकार टूरिज्म एजेंसी सैलानियों के लिए कई फ्री सुविधाएं और खास ऑफर भी देती है?. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
-
टूरिस्ट्स के लिए वीजा-फ्री एंट्री
जानकारी देते हुए बता दें कि थाईलैंड सरकार ने भारत और ताइवान के टूरिस्ट्स के लिए अस्थायी तौर पर वीज़ा माफी योजना लागू की थी. इस स्कीम के तहत भारतीय पर्यटक बिना वीजा लिए 30 दिन तक थाईलैंड में रुक सकते थे. ऐसे में वहां के सरकार का ऐसा करनेका मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा सैलानियों को आकर्षित करना और पर्यटन को बढ़ावा देना है. फिलहाल आपको ये भी बता दें कि यह सुविधा समय-समय पर बदलती रहती है, ऐसे में ट्रैवल करने से पहले लेटेस्ट अपडेट जरूर चेक करना चाहिए.
-
एयरपोर्ट पर स्पेशल वेलकम
बता दें कि थाईलैंड टूरिज़्म अथॉरिटी ने “WOW! Thailand Passport Privileges” नाम की स्कीम शुरू की है. ऐसे में इस स्कीम के तहत Suvarnabhumi, Don Mueang और Phuket Airport पर आने वाले सैलानियों को खास स्मृति चिन्ह (souvenirs) दिए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, इनमें थाईलैंड की संस्कृति को दर्शाने वाले छोटे-छोटे गिफ्ट शामिल होते हैं और ये भी बता दें कि यह पहल टूरिस्ट्स को खास अनुभव देने के लिए की गई है.
-
सरकार ने लॉन्च किया खास ऐप
वर्तमान में थाईलैंड सरकार ने पर्यटकों के लिए एक खास ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम है TAGTHAi Pass. बता दें कि इस ऐप की मदद से सैलानियों को कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट मिलते हैं.
- फ्री टूरिस्ट सिम कार्ड (जिसमें 7 दिन तक इंटरनेट मिलता है)
- कई रेस्टोरेंट और स्पा पर डिस्काउंट
- कुछ जगहों पर बेहतर एक्सचेंज रेट
- यह ऐप थाईलैंड घूमने वालों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है.
-
शहरों की यात्रा के लिए घरेलू उड़ानों मुफ्त
इसके साथ ही टूरिस्ट के लिए थाईलैंड सरकार ने एक और नई योजना प्रस्तावित की है– “Buy International, Free Domestic Flights”. इसके साथ ही थाइलैंड में घूमने जाने वाले पर्यटकों को थाईलैंड के अलग-अलग शहरों की यात्रा के लिए घरेलू उड़ानें मुफ्त या बहुत कम दाम पर दी जाएंगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी यह स्कीम पूरी तरह लागू नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे शुरू किया जा सकता है.
-
सरकार की ओर से ये सुविधाएं
इतना ही नही बता दें कि कभी-कभी थाईलैंड में त्योहारों या खास सीजन के दौरान टूरिस्ट्स के लिए प्रमोशनल ऑफर चलते हैं और थाइलैंड सरकार की तरफ से इनमें फ्री कल्चरल शोज़, गिफ्ट पैक या सैंपल प्रोडक्ट शामिल होते हैं.
जानकारी के मुताबिक, थाईलैंड अपनी खूबसूरती और लाइफस्टाइल के साथ सैलानियों को दिए जाने वाले फ्री ऑफर्स और सुविधाओं के लिए भी खास है. इसके साथ ही भारतीयों के लिए वीज़ा-फ्री एंट्री, एयरपोर्ट पर स्मृति चिन्ह, TAGTHAi Pass से फ्री सिम और डिस्काउंट, प्रस्तावित फ्री घरेलू उड़ानें और शॉपिंग मॉल्स के गिफ्ट– ये सभी चीजें वहां के अनुभव को और यादगार बनाती हैं. इससे आपकी ट्रिप और भी मजेदार और किफायती हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें :- Coconut Oil: झड़ते और रूखे बालों से हैं परेशान, तो ऐसे करें नारियल तेल का इस्तेमाल