Thailand की PM पैतोंगतार्न शिनावात्रा पद से बर्खास्त, कंबोडियाई नेता के साथ समझौता करने के लगे थे आरोप

Thailand: थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा को पद से बर्खास्त कर दिया गया है. वहां के सांविधानिक अदालत ने यह कार्रवाई की. प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा पर कंबोडियाई नेता के साथ फोन पर समझौता करने के आरोप लगे थे. इस मामले में शिनावात्रा पर नैतिकता संबंधी सांविधानिक नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा.

कार्यवाहक PM फुमथम प्रधानमंत्री पद की संभालेंगे जिम्मेदारी

इन आरोपों में थाईलैंड की सांविधानिक अदालत ने जुलाई में पद से निलंबित कर दिया था. उनकी जगह उप- प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई को पीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी थी. अब सांविधानिक अदालत ने शिनावात्रा को पद से बर्खास्त कर दिया है. शिनावात्रा का कार्यकाल अब पूरी तरह से समाप्त हो गया है. नए प्रधानमंत्री के नाम को मंजूरी मिलने तक कार्यवाहक PM फुमथम प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. कार्यवाहक मंत्रिमंडल संसद को भंग करके नए चुनाव भी करवा सकती है.

ऑडियो लीक होने के बाद थाईलैंड में हुआ था हंगामा

थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेतोंगतार्न शिनावात्रा की कंबोडिया के पूर्व PM के साथ हुई बातचीत का ऑडियो लीक होने के बाद थाईलैंड में हंगामा हुआ था. यहां तक कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन भी शुरू हो गए. इसके बाद सांविधानिक अदालत ने शिनावात्रा को नैतिकता के गंभीर उल्लंघन का दोषी मानते हुए उन्हे PM पद से निलंबित कर दिया है.

दोनों देशों के बीच बढ़ गया था तनाव

सीमा विवाद को लेकर 8 मई को थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए शिनावात्रा ने कंबोडिया के पूर्व PM और कंबोडिया की संसद के अध्यक्ष हुन सेन से फोन पर बातचीत की थी. इस बातचीत में शिनावात्रा ने सीमा पर लगे प्रतिबंधों को हटाने पर चर्चा की थी.

इसे भी पढ़ें. अमित शाह बोलें-राहुल गांधी को PM मोदी से माफी मांगनी चाहिए.. ‘ये लोग ‘घुसपैठिए बचाओ यात्रा’ लेकर निकले हैं..!’

More Articles Like This

Exit mobile version