बांग्लादेश में पहली बार होगा ऐसा, जानिए दुर्गापूजा को लेकर क्या बोले मोहम्मद यूनुस

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hindu Community in Bangladesh: बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद वहां पर अल्पसंख्यकों पर जमकर हमले हो रहे हैं. इसकी पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है. बांग्लादेश में कार्यवाहक सरकार के गठन के बाद भी वहां पर स्थिति अभी नियंत्रण में नहीं आ सकी है. इस बीच प्रोफेसर मोहम्मद युनूस की अगुवाई में कार्यवाहक सरकार अपने देश की छवि सुधारने में लगी है.

बांग्लदेश की यूनुस सराकर अल्संख्यकों यानी हिंदुओं को लेकर अपनी छवि साफ करने की कोशिश में है. इस बीच बांग्लादेश की सरकार ने दुर्गा पूजा के लिए देश में अतिरिक्त छुट्टियां देने का ऐलान किया है. अंतरिम सरकार के इस फैसले को लेकर युनूस ने कहा कि दुर्गा पूजा हर किसी का त्योहार है.

आलोचनाओं में घिरा बांग्लादेश

दरअसल, इस समय बांग्लादेश में हिंदुओं पर जमकर हमले हो रहे हैं. इस कारण बांग्लादेश की अंतरिम सरकार लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है. इस बीच अपनी छवि को सुधारने के लिए बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने दुर्गा पूजा उत्सव के लिए अतिरिक्त छुट्टियों का ऐलान किया है. सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के उप प्रेस सचिव अबुल कलाम आजाद ने इस सरकार के फैसले को लेकर जानकारी दी. पड़ोसी देश बांग्लादेश में करीब 09 फीसदी हिंदू आबादी रहती है. शेख हसीना की सरकार जाने के बाद अल्पसंख्यक सरकार पर लगातार हमले हो रहे थे.

दुर्गा पूजा पर यूनुस का बयान आया सामने

इस समय पूरे विश्व में दुर्गा पूजा का जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच बांग्लादेश में हिंदू समुदाय से जुड़े लोगों को दुर्गा पूजा के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश सांप्रदायिक सद्भाव वाला देश है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा महज हिंदू समुदाय का त्योहार नहीं है… यह अब सभी के लिए एक त्योहार बन गया है. बुरी शक्तियों का विनाश और सत्य तथा सौंदर्य की पूजा इस त्योहार की अहम विशेषताएं हैं.

इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ

उल्लेखनीय है कि कार्यवाहक सरकार की ओर से बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समूह की ओर से 8 सूत्रीय मांग जारी किए जाने के बाद अतिरिक्त छुट्टी का ऐलान किया गया है. इस ऐलान को लेकर प्रेस सचिव अबुल कलाम आजाद ने कहा कि पारंपरिक रूप से दुर्गा पूजा के लिए बांग्लादेश में एक दिन की छुट्टी हुआ करती थी, लेकिन इस बार 2 सार्वजनिक अवकाश होंगे और इसे वीकंड के 2 दिनों के साथ जोड़ा जाएगा, इस तरह से कुल मिलाकर दुर्गा पूजा के अवसर पर बांग्लादेश में 4 दिन की छुट्टी रहेगी.

जानिए क्या हैं हिंदुओं की मांग

जहां एक ओर अंतरिम सरकार की ओर से दुर्गापूजा को लेकर छुट्टियों का ऐलान किया गया है तो वहीं हिंदू समाज से जुड़े लोगों की मांग है कि त्योहार मनाने के लिए देश में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए. ढाका के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने सुनिश्चित किया है कि पूजा के दौरान हादसा न हो.

Latest News

कल्कि धाम में 1 से 7 दिसंबर तक होगी श्रीकल्कि कथा, भगवान गणपति को निमंत्रण देने सिद्धि विनायक मंदिर जा रहे Acharya Pramod Krishnam

संभल स्थित श्रीकल्किधाम में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर, 2025 तक विश्व की पहली श्रीकल्कि कथा आयोजित होगी. भक्‍तजनों...

More Articles Like This

Exit mobile version