इस दिन लगेगा सदीं का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण, 6 मिनट के लिए पूरी दुनिया में छा जाएगा अंधेरा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Total Solar Eclipse 2027:  सोचिए यदि दिन में ही अंधेरा छा जाए, आसमान में सूरज के जगह तारे चमकने लगे…तो क्‍या होगा.. पक्षी भ्रमित होकर अपने घोंसलों की ओर लौटने लगेंगे, तापमान में गिरावट महसूस होने लगेगी. कुछ ऐसा ही मंजर 2 अगस्त, 2027 को दिखाई देने वाला है. इसे लेकर खगोल विज्ञान की दुनिया में जबरदस्त उत्साह है.

दरअसल, 2 अगस्त, 2027 को लगने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण कोई मामूली घटना नहीं, बल्कि 100 सालों का सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण होने वाला है. इस दौरान चंद्रमा, सूर्य को पूरे 6 मिनट और 23 सेकंड के लिए पूरी तरह से ढक लेगा, जिससे पृथ्वी के एक बड़े हिस्से पर अंधेरा छा जाएगा. यह एक ऐसा अनुभव होगा जो ज्‍यादातर लोगों के जीवन में एक बार ही मिलता है.

कहां-कहां दिखेगा यह अद्भुत नज़ारा?

खगोलविदों के मुताबिक, यह ब्रह्मांडीय छाया अपना सफर अटलांटिक महासागर से शुरू करेगी और दक्षिणी स्पेन तथा जिब्राल्टर जलडमरूमध्य को पार करते हुए उत्तरी अफ्रीका में प्रवेश करेगी.  इस दौरान मोरक्को, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, लीबिया और मिस्र जैसे देशों में यह अपने चरम पर होगा.

बता दें कि  मिस्र के ऐतिहासिक शहर लक्सर के प्राचीन मंदिरों और पिरामिडों के ऊपर जब 6 मिनट से ज़्यादा के लिए रात हो जाएगी, तो यह नज़ारा अद्भुत होगा, और यही वजह है कि दुनिया भर के खगोल प्रेमी और पर्यटक इस घटना को देखने के लिए इन जगहों पर इकट्ठा होने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद यह लाल सागर को पार करते हुए सऊदी अरब के मक्का और जेद्दा शहर, यमन और सोमालिया के कुछ हिस्सों को अंधेरे में डुबो देगा.

क्या भारत से दिखेगा यह ग्रहण?

ऐसे में अब सवाल ये है कि क्‍या य‍ह ग्रहण भारत में भी दृश्‍यमान होगा? तो इसका जवाब है, नहीं. दुर्भाग्य से, यह सूर्य ग्रहण भारत और इसके पड़ोसी देशों के आसमान में दिखाई नहीं देगा. इससे भारतीय खगोल प्रेमियों को थोड़ी निराशा हो सकती है, लेकिन वे इस ऐतिहासिक घटना को विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और चैनलों पर लाइव देख सकेंगे.  खगोलविदों का मानना है कि यह सिर्फ एक ग्रहण नहीं, बल्कि इतिहास का एक पन्ना है. यह हमें ब्रह्मांड की विशालता और हमारी पृथ्वी की खूबसूरती का एहसास कराएगा.

इसे भी पढें:-महंगाई में गिरावट के कारण अक्टूबर में रेपो रेट में हो सकती है कटौती: Morgan Stanley

More Articles Like This

Exit mobile version