Trade War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से विकासशील देशों के ब्रिक्स समूह के साथ गठबंधन करने वाले देशों पर अतिरिक्त 10% टैरिफ़ लगाने की धमकी दी है, जिसपर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप के धमकी का विरोध करते हुए कहा कि टैरिफ के इस्तेमाल से किसी को कोई फायदा नहीं है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ को लेकर दी धमकी
दरअसल, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनालड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपने एक पोस्ट में कहा कि कोई भी देश जो ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों से जुड़ता है, उस पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि इस नीति में कोई अपवाद नहीं होगा. इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद!
ब्रिक्स देशों ने की अमेरिकी टैरिफ की निंदा
अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी ब्रिक्स ब्लॉक द्वारा ट्रंप का नाम लिए बिना टैरिफ़ में वृद्धि की निंदा करने के बाद आई है. बता दें कि ब्राजील में 6-7 जुलाई को 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रिक्स के सभी नेताओं ने शिरकत की, हालांकि चीनी राष्ट्रपति किसी कारणवश इसमें शामिल नहीं हो सकें.
ब्रिक्स के सदस्य देश
बता दें कि मूल रूप से ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ़्रीका से बना ब्रिक्स का साल 2024 में मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात को शामिल करने के लिए विस्तारित हुआ, जिसमें 2025 में इंडोनेशिया भी शामिल हो गया. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने एक अलग पोस्ट में यह भी कहा कि अमेरिका सोमवार से विभिन्न देशों को टैरिफ और सौदों पर पत्र भेजेगा.