ट्रंप के कैबिनेट में शामिल हुए ऑयल एंड गैस एग्जिक्यूटिव क्रिस राइट, ग्लोबल मार्केट में जमेगी धाक

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US; Trump Cabinet: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कैबिनेट में ऑयल एंड गैस एग्जिक्‍यूटिव क्रिस राइट को शामिल किया है. ट्रंप ने क्रिस राइट को अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट की अध्‍यक्षता के लिए चुना है. क्रिस राइट के भरोसे डोनाल्‍ड ट्रंप अपने उस चुनावी वादे को पूरा करने की उम्‍मीद कर रहे हैं, जिसमें उन्‍होंने अमेरिका के फॉसिल फ्यूल प्रोडक्‍शन को बढ़ाने की बात कही थी.

दरअसल शपथ समारोह से पहले ट्रंप अपनी टीम तैयार करने में जुटे हुए है. ट्रंप अपनी ऐसी टीम तैयार कर रहे हैं, जो उनके सभी लक्ष्यों को पूरे करने में उनका मजबूती से साथ देगी.

क्रिस के भरोसे चुनावी वादे को पूरा करना चाहते हैं ट्रंप

क्रिस राइट के भरोसे ट्रंप अपने उस चुनावी वादे को पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने अमेरिका के फॉसिल फ्यूल प्रोडक्शन को बढ़ाने की बात की कही थी. क्रिस राइट लिबर्टी एनर्जी के संस्थापक और सीईओ हैं, जो फ्रैकिंग नाम से जाने जाने वाले प्रोसेस से शेल फ़ील्ड से तेल और गैस निकालने वाली कंपनियों को सेवा देती है. उन्होंने इस क्षेत्र में कई कीर्तिमान रचे हैं और ऊर्जा क्षेत्र में अमेरिका को काफी फायदा पहुंचाया है.

राइट क्रांति के जनक: ट्रंप

नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि क्रिस उन पायनीरों में से एक थे, जिन्होंने अमेरिकी शेल क्रांति को शुरू करने में सहायता की, जिसने अमेरिकी ऊर्जा स्वतंत्रता को बढ़ावा दिया और वैश्विक ऊर्जा बाजारों और भू-राजनीति को बदल दिया. उन्‍होंने आगे कहा कि बतौर ऊर्जा सचिव क्रिस राइट एक खास नेता होंगे, जो नए विचारों को बढ़ावा देंगे. लालफीताशाही को समाप्‍त करेंगे और अमेरिकी समृद्धि और वैश्विक शांति के एक नए स्वर्ण युग की शुरुआत करेंगे.

इनका हुआ सलेक्‍शन

बता दें कि इससे पहले डोनाल्‍ड ट्रंप डिफेंस सेक्रेटरी के लिए फ़ॉक्स न्यूज़ के होस्ट और रिटायर सैनिक पीट हेगसेथ को चुने हैं. मार्को रुबियो को विदेश मंत्री के रूप में चुने हैं. ट्रंप के कट्टर समर्थक अरबपति एलन मस्क कॉस्ट कटिंग, नौकरशाही में अहम भूमिका निभाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें :- US: ‘भारत-अमेरिका अच्छे दोस्त’, ट्रंप के हिंदू समर्थकों ने मनाया जीत का जश्न

Latest News

इजरायल ने गाजा जा रहे जहाजों के काफिले को रोकने के लिए की घेराबंदी, शिप पर ग्रेटा थनबर्ग भी मौजूद

Gaza Aid Convoy: खाद्य सामग्री लेकर गाजा के लिए जा रहे यूरोपीय देशों के गैर सरकारी संगठनों के 50...

More Articles Like This

Exit mobile version