तेरा मुंह तोड़ दूंगा…, ट्रंप की डिनर पार्टी में अफसरों में मारपीट की नौबत!

Trump Dinner Party : 4 सितंबर 2025 को वाशिंगटन डीसी के Executive Branch Club में आयोजित एक डिनर पार्टी उस समय काफी चर्चा में आ गई थी, जब अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट (Scott Bessent) और फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के डायरेक्टर बिल पुल्टे (Bill Pulte) के बीच विवाद मारपीट की धमकी तक पहुंच गया. इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि बेसेंट ने पुल्टे पर आरोप लगाया कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने उनकी चुगली कर रहे हैं. ऐसे में वे पुल्‍टे पर भड़क गए बोले मैं तुम्हारे मुंह पर मुक्का मार दूंगा, बाहर चल.

जानकारी देते हुए बता दें कि इस विशेष डिनर में लगभग 30 मेहमान शामिल थे. इसके साथ ही डायलिंग टेबल पर ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी सीन डफी, कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक, इंटीरियर सेक्रेटरी डग बर्गम और नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड भी मौजूद थे. ऐसे में दोनों के बीच विवाद को बढ़ता देख क्लब के सह-मालिक और फाइनेंसर ओमीद मलिक ने हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया. ऐसे में इस मामले को लेकर आगे कोई बहस न हो, इसलिए दोनों को मेज के अलग-अलग छोर पर बैठाया गया.

बेसेन्‍ट और पुल्‍ट के बीच हुआ झगड़ा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेसेंट का मानना है कि पुल्टे उन नीतिगत क्षेत्रों में दखल दे रहे हैं, जिन्हें वित्त मंत्री का अधिकार क्षेत्र माना जाता है और इसके साथ ही दूसरी ओर, पुल्टे खुद को राष्ट्रपति ट्रंप के भरोसेमंद सलाहकार दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ऐसे पहली बार नही हुआ है जब बेसेंट का झगड़ा सुर्खियों में आया हो. बता दें कि साल की शुरुआत में एलन मस्क से भी उनकी तीखी बहस हो चुकी है. इसके साथ ही कुछ ही समय पहले वे ट्रंप के साथ यूएस ओपन में दिखाई दिए थे, लेकिन उन्हें राष्ट्रपति से कुछ सीट दूर बैठाया गया था.

ट्रंप ने किया था घोषणा

जानकारी देते हुए बता दें कि मई 2025 में ट्रंप ने घोषणा करते हुए बताया था कि स्कॉट बेसेन्ट, हावर्ड लुटनिक और बिल पुल्टे मिलकर आर्थिक नीतियों पर काम करेंगे, लेकिन दोनों के बीच इस विवाद को देखकर अब दिखाता है कि प्रशासन के भीतर पावर स्ट्रगल जारी है.

इसे भी पढ़ें :- Vice President Election के लिए वोटिंग शुरू, PM Modi ने डाला पहला वोट

Latest News

Republic Day: राजधानी में CM योगी ने फहराया तिरंगा, हर कोई डूबा गणतंत्र दिवस के जश्न में

Republic Day: राजधानी लखनऊ में 77वां गणतंत्र दिवस उमंग-उत्साह और रंगारंग कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मना जा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version