‘अपने पायलटों को तुरंत घर वापस बुलाओ’ इजरायल पर भड़के डोनाल्‍ड ट्रंप, दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Trump on Israel: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को चीन के हेग में आयोजित नाटो शिखर सम्‍मेलन के लिए रवाना होने से पहले इजरायल को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्‍होंने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि वह ईरान से अपने पायलट्स को तुरंत वापस बुला ले. दरअसल, ट्रंप की ओर से सीजफायर का ऐलान करने के बाद भी इजरायल ने आरोप लगाया था कि ईरान उस पर मिसाइलों से हमले कर रहा है. जिसका जवाब देने के लिए इजरायल ने अपने फाइटर प्लेन भेजे थे.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि ईरान की परमाणु क्षमता खत्म हो गई है, वह अब कभी परमाणु बम नहीं बना पाएगा. ऐसे में इजरायल या ईरान, किसी को भी सीजफायर नहीं तोड़ना चाहिए.  दोनों देशों ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया है. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि वो दोनों देशों, खासकर इजरायल से खुश नहीं हैं.

12 दिवसीय युद्ध का अंत

ट्रंप ने दावा किया कि इजरायल और ईरान ने पूर्ण और समग्र युद्ध विराम समझौता कर लिया है, जिससे 12 दिवसीय युद्ध का अंत हो गया है. हालांकि, ईरान ने तुरंत इनकार करते हुए कहा कि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ है, लेकिन फिर कुछ ही देर बाद उसने एक बयान जारी कर संकेत दिया कि उसकी ओर से लड़ाई रुक गई है. इन घटनाक्रमों के बावजूद, इजरायल पर ईरानी मिसाइल हमलों की खबरें धीरे-धीरे आने लगीं, तेल अवीव ने दावा किया कि ट्रंप द्वारा घोषित युद्ध विराम के बाद किए गए हमलों में कम से कम चार लोग मारे गए और छह घायल हो गए.

इसके तुरंत बाद, ईरानी सरकारी मीडिया ने घोषणा की कि “इजरायली कब्जे वाले क्षेत्रों पर ईरानी हमलों की चार लहरों” के बाद युद्ध विराम शुरू हो गया है. इसके बाद ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर दोनों पक्षों से युद्ध विराम का उल्लंघन न करने का अनुरोध किया.

इसे भी पढें:-मुख्‍यमंत्री गंडापुर ने सरकार पर लगाया आपातकाल लगाने की साजिश रचने का आरोप, बजट को भी लेकर कही ये बात

 

Latest News

कल्कि धाम में 1 से 7 दिसंबर तक होगी श्रीकल्कि कथा, भगवान गणपति को निमंत्रण देने सिद्धि विनायक मंदिर जा रहे Acharya Pramod Krishnam

संभल स्थित श्रीकल्किधाम में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर, 2025 तक विश्व की पहली श्रीकल्कि कथा आयोजित होगी. भक्‍तजनों...

More Articles Like This

Exit mobile version