रिपोर्टर के सवाल पर भड़की व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव, दिया विवादित बयान, जानें क्या बोल गई लेविट?

Washington: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने एक सीनियर रिपोर्टर को सीधे निशाने पर लेकर उस पर हमला कर दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. रिपोर्टर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आगामी बैठक को लेकर सवाल किया. इस पर भडकी लेविट ने सीनियर रिपोर्टर को  वामपंथी हैकर करार दिया.

क्या राष्ट्रपति बुडापेस्ट की अहमियत को समझते हैं?

रिपोर्टर एस.वी. डेट ने व्हाइट हाउस से पूछा कि क्या राष्ट्रपति बुडापेस्ट की अहमियत को समझते हैं? 1994 में इसी बुडापेस्ट में रूस ने वादा किया था कि अगर यूक्रेन अपने परमाणु हथियार सरेंडर कर देगा तो रूस उसकी जमीन पर कब्जा नहीं करेगा. क्या ट्रंप को नहीं लगता कि यूक्रेन इस तरह की किसी भी बैठक पर आपत्ति दर्ज कराएगा? आखिर बुडापेस्ट जैसे स्थान का सुझाव किसने दिया?

जगह का सुझाव तुम्हारी मां ने दिया था?

इस सवाल पर कैरोलाइन लेविट ने तीखे अंदाज़ में जवाब दिया. कहा कि जगह का सुझाव तुम्हारी मां ने दिया था? उनके इस विवादित बयान के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई दी. लेविट ने लिखा कि यह रिपोर्टर वास्तव में पत्रकार नहीं बल्कि एक वामपंथी एक्टिविस्ट है, जो वर्षों से राष्ट्रपति ट्रंप को निशाना बनाता रहा है. उनके अनुसार रिपोर्टर लगातार डेमोक्रेटिक विचारधारा से प्रेरित संदेश भेजता है और उसे पत्रकार नहीं बल्कि ट्रंप-विरोधी डायरी लिखने वाला व्यक्ति कहा जा सकता है.

अगले दो हफ्तों के भीतर बुडापेस्ट में हो सकती है बैठक

हालांकि इस बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है. अनुमान है कि यह अगले दो हफ्तों के भीतर बुडापेस्ट में हो सकती है. इससे पहले 15 अगस्त को अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच एक अहम वार्ता हुई थी. वहीं, हाल ही में ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की भी मुलाकात हुई, जिसमें युद्ध की स्थिति और समाधान पर चर्चा हुई. लेकिन कोई ठोस प्रगति सामने नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें. H-1B Visa: आज से लागू हुआ 88 लाख का H-1B वीजा, इन लोगों को मिली राहत

 

Latest News

AIPOC 2026: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने की मुलाकात

Om Birla Parliamentary Reforms: उत्‍तर प्रदेश में सरोजनीनगर के भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से...

More Articles Like This

Exit mobile version