UN में ट्रंप के साथ हुआ ‘धोखे पर धोखा’, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- संयुक्त राष्ट्र को खुद पर होना चाहिए शर्मिंदा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Trump Triple Sabotage At UN: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हुई तीन ‘भयावह घटनाओं’ की जांच की मांग की है, जिसमें उनके और मेलानिया ट्रंप के एस्केलेटर पर चढ़ने के दौरान एस्केलेटर का खराब हो जाना भी शामिल है. उन्होंने इसे ट्रिपल सबोटाज बताया है.

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर ट्रंप ने एक पोस्‍ट में कहा कि संयुक्त राष्ट्र को खुद पर शर्मिंदा होना चाहिए. कल संयुक्त राष्ट्र में एक बहुत ही शर्मनाक घटना घटी, वो भी एक, दो नहीं, बल्कि तीन बेहद भयावह घटनाएं!

तेज आवाज के साथ रुक गया एस्केलेटर

ट्रंप के साथ पहली घटना तब घटी जब वो मुख्य भाषण स्थल तक जाने वाले एस्केलेटर पर चढ़े. दरअसल ट्रंप और मेलानिया के एस्‍केलेटर पर चढ़ने के कुछ ही देर बाद तेज आवाज के साथ रुक गया. जिसे ट्रंप ने तोड़फोड़ की घटना करार दिया. उन्‍होंने कहा कि यह हैरतअंगेज है कि मेलानिया और मैं इन स्टील की सीढ़ियों के नुकीले किनारों पर मुंह के बल नहीं गिरे. हम दोनों ने रेलिंग को कसकर पकड़ रखा था, वरना बहुत बड़ी दुर्घटना हो जाती. ट्रंप ने कहा कि इस घटना के पीछे जो लोग हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

मंच पर पहुंचते ही टेलीप्रॉम्प्टर भी टूट गया

फिर, जैसे ही ट्रंप 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र की आम बहस में अपना संबोधन देने के लिए यूएनजीए के मंच पर आए, टेलीप्रॉम्प्टर टूट गया. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि  जब मैं दुनिया भर के लाखों लोगों और हॉल में मौजूद महत्वपूर्ण नेताओं की भीड़ के सामने खड़ा था, तो मेरा टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं कर रहा था. चारों तरफ कड़ाके की ठंड थी. मैंने तुरंत मन ही मन सोचा, ‘वाह, पहले तो एस्केलेटर वाला कार्यक्रम, और अब खराब टेलीप्रॉम्प्टर. ये कैसी जगह है?

ट्रंप ने अपना 57 मिनट का भाषण बिना टेलीप्रॉम्प्टर के दिया, जो लगभग 15 मिनट बाद काम करने लगा. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि अच्छी खबर यह है कि भाषण को शानदार समीक्षाएं मिलीं. शायद उन्हें इस बात की सराहना मिली कि बहुत कम लोग वो कर सकते थे जो मैंने किया. तीसरी बात, ट्रंप ने कहा कि भाषण खत्म करने के बाद उन्हें बताया गया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा हॉल में आवाज पूरी तरह से बंद थी और दुनिया के नेता तब तक कुछ नहीं सुन पा रहे थे जब तक कि वे दुभाषियों के ईयरपीस का इस्तेमाल न करें.

मेलानियां बोलीं-मैं आपकी एक भी बात नहीं सुन पाई

उन्‍होंन बताया कि भाषण के अंत में सबसे पहले मुझे मेलानिया दिखीं, जो बिल्कुल सामने बैठी थीं.  मैंने पूछा कि मैंने कैसा प्रदर्शन किया? और उन्होंने कहा, मैं आपकी एक भी बात नहीं सुन पाई. ऐसे में ट्रंप ने कहा कि ये घटनाएं संयोग नहीं, बल्कि संयुक्त राष्ट्र में तिहरी तोड़फोड़ थीं और संगठन को खुद पर शर्मिंदा होना चाहिए.

कर्मचारियों ने एस्केलेटर को लेकर किया था मजाक

ऐसें में अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि मैं इस पत्र की एक प्रति महासचिव को भेज रहा हूं और तत्काल जांच की मांग करता हूं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि संयुक्त राष्ट्र वह काम नहीं कर पाया जिसके लिए उसे बनाया गया था. एस्केलेटर पर लगे सभी सुरक्षा टेप सुरक्षित रखे जाने चाहिए, खासकर आपातकालीन स्टॉप बटन.  इसमें सीक्रेट सर्विस शामिल है.  ट्रंप ने द लंदन टाइम्स की एक रिपोर्ट का भी हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों ने एक एस्केलेटर बंद करने को लेकर मजाक किया था.

इसे भी पढें:- यमन के हूतियों ने भेदा इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम, ड्रोन हमले में 22 लोग घायल

Latest News

Bihar Election: कब घोषित होगी बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख? सामने आया बड़ा अपडेट

Bihar Assembly Election: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है. विधानसभा चुनाव...

More Articles Like This

Exit mobile version