ब्रिटेन की दिवाली पार्टी में परोसा गया मांस और शराब, खाने का मेन्यू देख ब्रिटिश हिंदू हुए नाराज

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UK Diwali Celebration: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर द्वारा 10, डाउनिंग स्ट्रीट में दीवाली पार्टी आयोजित की गई. प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर मनाए गए इस दीवाली उत्सव में समुदाय के नेताओं और शीर्ष राजनेताओं ने भाग लिया. इस दौरान दीये भी जलाए गए और कुचिपुड़ी डांस का आयोजन किया गया. लेकिन कार्यक्रम में शामिल कुछ ब्रिटिश हिंदुओं को इस बात पर आश्‍चर्य व्‍यक्‍त किया जब उन्‍हें बता चला कि यहां खाने के मेन्‍यू में शराब और मांस शामिल है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी के दौरान मेहमानों को मेमने के कबाब, बीयर और वाइन परोसी गई, जिसपर कुछ हिंदूओं ने नाराजगी जाहिर की. वहीं, ब्रिटिश हिंदू पंडित सतीश के शर्मा ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर संवेदनशीलता की कमी का आरोप भी लगाया.

वीडियो पोस्ट कर जताई नाराजगी

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पलेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि पिछले करीब 14 सालों से 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बिना मांस और शराब के दिवाली उत्सव मनाया जाता है, लेकिन इस बार मैं निराश हूं और काफी हैरान भी हूं कि दीवाली उत्सव में मांस रखा गया. उन्‍होंने कहा कि यह एक त्रासदी है कि प्रधानमंत्री के सलाहकार इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं.

धार्मिक परंपराओं के प्रति समझ की भयावह कमी

वहीं, एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा गया है कि पार्टी में मेनू का चयन दिवाली से जुड़ी धार्मिक परंपराओं के प्रति समझ या सम्मान की भयावह कमी को दर्शाता है, जिसमें भविष्य की घटनाओं पर अधिक विचार करने का आग्रह किया गया है. हालांकि, इस मामले में अभी तक 10 डाउनिंग स्ट्रीट प्रधानमंत्री ऑफिस से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

इसे भी पढें:- भारत-पाकिस्तान समेत 14 देशों के छात्रों को बड़ा झटका! कनाडाई सरकार ने बंद किया स्टूडेंट वीजा प्रोग्राम

Latest News

03 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This