यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका ने फिर कसी कमर, फैसला पुतिन के हवाले

New Delhi: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका ने एक बार फिर अपना अभियान तेज कर दिया है. अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी लगातार तीसरे दिन भी वार्ता करने जा रहे हैं. दोनों पक्ष युद्ध के बाद यूक्रेन के लिए एक मज़बूत सुरक्षा तंत्र बनाने पर चर्चा कर रहे हैं. हालांकि अगर रूस तनाव कम करने, हमलों को रोकने और स्थायी समाधान की दिशा में कदम नहीं उठाता है तो समझौता संभव नहीं है.

बुनियाद रूस की दीर्घकालिक शांति प्रतिबद्धता होगी

इधर, यह बातचीत उस प्रगति के बाद हो रही है जो पिछले दो दिनों में फ्लोरिडा में हुई थी. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकारों और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि किसी भी समझौते की बुनियाद रूस की दीर्घकालिक शांति प्रतिबद्धता होगी. बैठकों में युद्ध के बाद यूक्रेन के पुनर्निर्माण, अमेरिका/यूक्रेन के आर्थिक सहयोग और दीर्घकालिक इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई.

पुतिन और अमेरिकी दूतों के बीच हुई बैठक के बाद शुरू

यह वार्ता मंगलवार को क्रेमलिन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी दूतों के बीच हुई बैठक के बाद शुरू हुई. इसके बाद अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर ने फ्लोरिडा में यूक्रेन के मुख्य वार्ताकार रुस्तम उमेरोव से मुलाकात की. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उनकी टीम यह जानना चाहती थी कि क्रेमलिन बैठक में पुतिन ने कौन से नए बहाने दिए ताकि युद्ध को और लंबा खींचा जा सके.

शांति वार्ता को धीमा कर रहे हैं पुतिन

जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं का आरोप है कि रूसी सेना संघर्ष बढ़ाने की कोशिश कर रही है जबकि पुतिन शांति वार्ता को धीमा कर रहे हैं. इस बीच क्रेमलिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कुशनर की तारीफ़ करते हुए कहा कि वे रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने में अहम भूमिका निभा सकते हैं . लगभग चार वर्षों से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए ये नई वार्ताएं उम्मीद जगा रही हैं. हालांकि अभी भी इनकी दिशा को लेकर कई सवाल बने हुए हैं.

इसे भी पढ़ें. मंडी में हादसाः गहरी खाई में गिरी कार, सेना के दो जवानों की मौत, जा रहे थे दोस्त की शादी में

Latest News

‘मेरा पति इंदौर में करने जा रहा है दूसरी शादी’, पाकिस्तानी महिला ने PM मोदी से मांगी मदद!

New Delhi: पाकिस्तान के कराची में रहने वाली निकिता नागदेव ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की...

More Articles Like This

Exit mobile version