Ukraine Russia War: थमेगा रूस-यूक्रेन जंग! 30 दिवसीय युद्ध विराम पर तैयार हुए जेलेंस्की

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग अब थमने के कागार पर पहुंच चुका है. दरअसल, यूक्रेन और उसके सहयोगी 30 दिवसीय पूर्ण और बिना शर्त युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए हैं. इसकी जानकारी यूक्रेन के विदेश मंत्री ने दी है. उन्‍होंने बताया कि यह युद्ध विराम सोमवार से शुरू होगा.

यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन और उसके सहयोगी सोमवार से कम से कम 30 दिनों के लिए रूस के साथ पूर्ण, बिना शर्त युद्ध विराम के लिए तैयार हैं. दरअसल, शनिवार को चार देशों फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और पोलैंड के नेता यूक्रेन पहुंचे थे, जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर शामिल रहे. सभी ने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात कर रूस पर दबाव बढ़ाने और युद्ध रोकने की कोशिशों पर चर्चा की.

फ्रांस, ब्रिटेन समेत इन देशों ने की युद्धविराम की अपील

वहीं, यूक्रेनी राष्‍ट्रपति से मिलने से पहले नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा था कि हम अमेरिका के साथ मिलकर रूस से 30 दिन के पूर्ण और बिना शर्त युद्धविराम की अपील करते हैं, जिससे एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की दिशा में बातचीत हो सके. उन्होंने आगे कहा, हम युद्धविराम लागू करने और पूर्ण शांति समझौते की तैयारी के लिए बातचीत का समर्थन करने को तैयार हैं.

यूक्रेन को मिलना चाहिए समृद्ध होने का हक

संयुक्‍त बयान में कहा गया कि खूनखराबा अब बंद होना चाहिए, रूस को अपनी अवैध घुसपैठ रोकनी चाहिए और यूक्रेन को एक सुरक्षित, संप्रभु राष्ट्र के रूप में समृद्ध होने का हक मिलना चाहिए. इसके अलावा उन्‍होंने चेतावनी भी दी कि यदि रूस युद्धविराम के लिए तैयार नहीं होता, तो उस पर दबाव और बढ़ाया जाएगा और यूक्रेन को हर संभव सहायता जारी रहेगी.

रूस-यूक्रेन पर अमेरिका का लगातार दबाव  

बता दें कि बीते तीन साल से भी अधिक समय से रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है. हालांकि अमेरिका लगातार रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए दबाव बना रहा है. वहीं, इससे पहले मार्च में भी संयुक्त राज्य अमेरिका ने तत्काल, सीमित 30-दिवसीय युद्धविराम का प्रस्ताव रखा था जिसे यूक्रेन ने तो स्वीकार कर लिया था, लेकिन रूस ने अपनी पसंद के अनुसार शर्तों पर जोर दिया.

इसे भी पढें:-इस साल चार दिन पहले केरल में दस्तक दे सकता है मानसून, समान्य से अधिक बारिश होने के आसार

Latest News

नसों में जमे ज़िद्दी कोलेस्ट्रॉल को छानकर बाहर निकालती है हल्दी, सेहत के लिए भी होती है फायदेमंद, जानें डाइट में कैसे करें शामिल?

turmeric to lower cholesterol : आजकल के समय में बिगड़ती हुई जीवनशैली में ज़्यादातर लोगों का बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ा...

More Articles Like This

Exit mobile version