‘मानवता ने खोले नरक के द्वार’, जलवायु संकट पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दी चेतावनी

Must Read

UN : वैश्विक संघर्ष के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेतावनी दी है. जानकारी के मुताबिक, न्यूयॉर्क में जलवायु संकट पर शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान शिखर सम्‍मेलन आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि मानवता ने नरक के द्वार खोल दिए हैं. वर्तमान समय में भयंकर गर्मी के भयानक प्रभाव हो रहे हैं. अधिक गर्मी होने के कारण बीमारियां फैल रही हैं. ऐसे में गुटेरेस का कहना है कि चुनौती के पैमाने के सामने जलवायु कार्रवाई बौनी पड़ रही है.

शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य करें हासिल

इस कार्यक्रम के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस का कहना है कि इस सम्मेलन का उद्देश्य जलवायु कार्रवाई पर महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाना है. उनहोंने कहा कि देश को विकसित करने के लिए और देश की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए 2040 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करें. उनका कहना है कि देश के प्रदूषणमुक्‍त करने के लिए वायु मंडल से वह उतना ही प्रदूषण हटाएं, जितना कि वे पैदा करते हैं.  साथ ही देशों को स्वच्छ ऊर्जा की ओर तेजी से बढ़ने में मदद करने के लिए और फंडिंग में बढ़ोतरी करने करने के लिए कहा.

जीवाश्म ईंधन लाइसेंसिंग का कर रहे विस्तार

उन्‍होंने कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम दशकों पीछे हैं. हमें टालमटोल, दबाव और जीवाश्म ईंधन से अरबों डॉलर कमाने के स्वार्थ के लालच में खोए समय की भरपाई करनी होगी.  इस दौरान यूएन महासचिव सेल्विन हार्ट का कहना है कि जिन देशों ने 2050 तक शुद्ध शून्य और पेरिस समझौते के तहत तापमान को 1.5 डिग्री तक कम करने की प्रतिबद्धता जताई थी, वे मौजूदा समय में जीवाश्म ईंधन लाइसेंसिंग का विस्तार कर रहे हैं.

न्यूयॉर्क में किया शिखर सम्मेलन कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक, न्यूयॉर्क में शिखर सम्मेलन ऐसे वक्त में हुआ जब दुनिया बाढ़ और आग से जूझ रही है. इसका उद्देश्य दिसंबर में दुबई में संयुक्त राष्ट्र के कॉप 28 जलवायु शिखर सम्मेलन से पहले पृथ्वी को गर्म करने वाले प्रदूषण को कम करने की दिशा में काम करना है. बता दें कि इस सम्मेलन में 200 देशों में से केवल 34 देशों और सात गैर सरकारी निकायों को बोलने का मौका दिया गया.

इसे भी पढ़ें :- अमेरि‍का ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर मचाई तबाही, अमेरिकी सीनेटरों ने की ट्रंप की तारीफ, कहा…

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This