यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने की गाजा डील की सराहना

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ursula von der Leyen: यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्‍तावित गाजा डील का समर्थन किया है. दरअसल, गाजा में करीब दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव की सराहना करते हुए ईयू के पूर्ण सहयोग का वादा भी किया है.

उन्होंने एक्स पर लिखा कि “गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिबद्धता का स्वागत है. सभी पक्षों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें. यूरोपीय संघ योगदान देने को तैयार है.”

बंधकों को तुरंत रिहा करके समाप्‍त करें शत्रुता

उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने आगे कहा कि गाजा में लोगों को तत्काल मानवीय राहत प्रदान करके और सभी बंधकों को तुरंत रिहा करके शत्रुता समाप्त होनी चाहिए. मध्य पूर्व में न्यायसंगत और स्थायी शांति के लिए द्वि-राज्य समाधान ही एकमात्र व्यवहार्य मार्ग है, जहां इजरायली और फिलिस्तीनी लोग हिंसा और आतंकवाद से मुक्त होकर, शांति और सुरक्षा के साथ, साथ-साथ रह सकें.

ट्रंप ने गाजा युद्ध को लेकर जारी किया शांति योजना

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को व्हाइट हाउस में गाजा युद्ध को लेकर एक 20 सूत्रीय शांति योजना का ऐलान किया, जो गाजा में लगभग दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने का दावा करती है. ट्रंप के इस योजना में युद्धविराम, बंधकों की अदला-बदली, इजरायली सेना की चरणबद्ध वापसी, हमास का पूर्ण निरस्त्रीकरण और एक अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिशन सरकार की स्थापना शामिल है.

ट्रंप के इस योजना के तहत गाजा का पुनर्निर्माण होगा, जिसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और ट्रंप खुद एक बोर्ड के प्रमुख होंगे. शांति प्रक्रिया चालू कराने की समय सीमा भी निर्धारित की गई और 72 घंटे का समय भी दिया गया.

नेतन्‍याहू ने कतर के पीएम को किया फोन

इसी बीच, व्हाइट हाउस से ही इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्‍याहू ने कतर के पीएम शेख मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल-थानी को फोन कर 9 सितंबर को दोहा में हमास नेताओं पर हवाई हमले के लिए खेद जताया गया. बता दें कि इस हमले में 6 लोग मारे गए थे. नेतन्‍याहू और अल थानी के बीच फोन पर वार्ता के समय कतर की टेक्निकल टीम भी व्हाइट हाउस में मौजूद थी.

इसे भी पढें:-ब्रह्मोस मिसाइल पर रूसी राजनायिक का बड़ा ऐलान, भारत के साथ संबंधों पर भी कही ये बात

More Articles Like This

Exit mobile version