US News: अवैध प्रवासियों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि वह अमेरिका में रह रहे उन अवैध प्रवासियों को 1000 डॉलर का भुगतान करेगा, जो अपनी इच्छा से स्वदेश लौटने की योजना बना रहे हैं. गृह सुरक्षा विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह यात्रा सहायता के लिए भी भुगतान करेगा और जो लोग सीबीपी होम नाम के एप का इस्तेमाल करके सरकार को बताएंगे कि वो घर लौटने की योजना बना रहे हैं, उन्हें उनके देश वापस भेजे जाने की व्यवस्था होगी.
अवैध विदेशी पर कितना होता है खर्च
गृह सुरक्षा विभाग ने बताया कि एप का इस्तेमाल करके खुद को डिपोर्ट करने से भेजने के लिए लगने वाले खर्चे में लगभग 70 फीसदी कमी आएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, अभी एक अवैध विदेशी को गिरफ्तार करने, उसे हिरासत में लेने और वापस भेजने की औसत लागत 17,121 डॉलर है.
‘सुरक्षित और किफायती तरीका‘
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की इस नई पहल को लेकर होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि अगर आप अवैध रूप से यहां हैं, तो गिरफ्तारी से बचने और अमेरिका छोड़ने के लिए खुद को डिपोर्ट करना सबसे अच्छा, सबसे सुरक्षित और सबसे किफायती तरीका है.
कड़ा है ट्रंप प्रशासन का रुख
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में मिशिगन में एक रैली के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया था कि कार्यालय में उनके पहले 100 दिन इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति के मुकाबले सबसे सफल थे. उन्होंने अपनी प्रमुख उपलब्धियों को गिनाते हुए अवैध अप्रवासियों का जिक्र भी किया था. राष्ट्रपति बनने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप का अवैध प्रवासियों के प्रति सख्त रुख है. अमेरिका भारत समेत कई देशों के अवैध प्रवासियों को उनके देश भेज चुका है.
ये भी पढ़ें :- इजरायली सेना का बदला, यमन में हूती विद्रोहियों पर किया हवाई हमला, एक की मौत