‘यात्रा बहुत दूर की…’ अमेरिका की चीन से हुई दोस्ती! जल्द ही ट्रंप कर सकते हैं बीजिंग का दौरा

Must Read

US-China : काफी लंबे समय से अमेरिका और चीन का रिश्‍ता तनावपूर्ण रहा है. लेकिन अब दोनों के रिश्‍ते अब पटरी पर आने लगे हैं. बात दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ संबंधों में सुधार का संकेत दिया है कि जल्‍द ही उनकी चीन यात्रा हो सकती है, जो यह दर्शाता है कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं आपसी व्यापारिक तनाव को कम करने के बाद रिश्तों में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में इस मामले को लेकर ट्रंप ने बयान दिया है कि “चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं” है.

ट्रेड डील को लेकर ट्रंप ने चीन से की बात

मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि ट्रंप ने भले ही चीन के साथ अपने रिश्तों में सुधार का संकेत दिया है. लेकिन उनका मिजाज कब बदल जाएगा, कुछ कहा नहीं जा सकता. फिलहाल खबर सामने आयी है कि ट्रंप चीन के साथ ट्रेड डील करने के बाद दोस्ती की बातचीत करने लगे हैं. इस बात की जानकारी ट्रंप ने व्हाइट हाउस में फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के साथ मुलाकात के दौरान दी और कहा, हम चीन के साथ बहुत अच्छे से तालमेल बिठा रहे हैं और हमारे रिश्ते वास्तव में अच्छे हैं.

व्यापार प्रतिबंधों पर बनी सहमति

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ सालों से अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध छिड़ा हुआ था, जिसमें तहत दोनों देशों ने एक-दूसरे के उत्पादों पर भारी टैरिफ (शुल्क) लगा दिए थे. लेकिन कुछ समय पहले ही जिनेवा और लंदन में हुई दो उच्च स्तरीय वार्ताओं के बाद दोनों पक्ष टैरिफ में ढील और व्यापार प्रतिबंधों में कमी पर सहमत हुए हैं.

चीनी राष्‍ट्रपति से जल्‍द हो सकती है मुलाकात

ऐसे में ट्रंप के व्हाइट हाउस में लौटने के बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्‍द ही वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं. इस मामले को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह शिखर वार्ता अस्थायी रूप से ही सही, लेकिन दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली में सहायक हो सकती है. इस दौरान  विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात नवंबर 2025 में हो सकती है. बशर्ते चीन व्यापार और रणनीतिक मुद्दों पर अमेरिका के साथ सहयोग करने को तैयार हो.

इसे भी पढ़ें :- अमेरिका ने जापान के साथ किया इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड डील, जापानी प्रोडक्ट्स पर लगाया 15% का टैरिफ

Latest News

‘Kajal Aggarwal का सड़क हादसे में निधन…’, मौत की अफवाहों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Kajal Aggarwal: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर और बेहतरीन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को लेकर सोशल मीडिया पर हाल ही...

More Articles Like This