ट्रंप सरकार को बड़ी राहत! अमेरिका में 43 दिन बाद खत्म होगा शटडाउन, शुरू होंगे कामकाज

US Government : लंबे समय बात अमेरिकी सरकार डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत की खबर मिली है. क्‍योंकि 43 दिन के बाद शटडाउन का रिकॉर्ड टूटा है और रिकॉर्ड शटडाउन के बाद अमेरिकी कांग्रेस ने फंडिंग बिल को पास कर दिया है. ऐसे में अब ओवल ऑफिस में ट्रंप इस बिल पर साइन करेंगे और इसके बाद अमेरिकी सरकार की तरफ से चल रहीं तमाम योजनाओं को फंड मिल जाएगा. जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी कांग्रेस ने फेडेरल फंडिंग पैकेज को मंजूरी दे दी, अमेरिकी कांग्रेस में पास होने के बाद अब फंडिंग बिल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है.

अमेरिका ने सरकारी शटडाउन पर रचा इतिहास

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरि‍का में एक नया इतिहास बना है क्‍योंकि इस इतिहास में ये कदम सबसे लंबे सरकारी शटडाउन को खत्म करता है, जो कि ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन के सदस्यों की तरफ से ओबामाकेयर से संबंधित एक कार्यक्रम को लेकर आपत्ति के बाद हफ्तों तक चले राजनीति गतिरोध से हुआ. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार लगभग सभी रिपब्लिकन और कुछ डेमोक्रेट्स ने इसके पक्ष में वोटिंग की.

अमेरिका में शुरू होगा सरकारी कामकाज

उम्‍मीद जताई जा रही है कि इस बिल के पास होने के बाद अब अमेरिका में सरकारी कामकाज तुरंत शुरू हो जाएगा. इतना ही नही बल्कि 30 जनवरी की नई फंडिंग समयसीमा भी तय की गई. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट के दौरान कई प्रमुख कार्यक्रम- जिनमें SNAP, WIC और वेटरन्स सेवाएं शामिल हैं वो 2026 के वित्तीय वर्ष के आखिर तक फंडेड रहेंगी.

इन डेमोक्रेट सांसदों ने किया बिल का सपोर्ट

सबसे महत्‍वपूर्ण बात कि 6 डेमोक्रेट सांसदों ने पार्टी लाइन तोड़कर फंडिंग बिल का सपोर्ट किया, बता दें कि इनमें जारेड गोल्डन, मैरी ग्लूसेनकैंप पेरेज, एडम ग्रे, हेनरी कुएलर, टॉम सूओजी और डॉन डेविस का नाम शामिल है. इसके उलट रिपब्लिकन सांसद थॉमस मैसी और ग्रेग स्ट्यूबे ने इसके खिलाफ वोटिंग की.

इसे भी पढ़ें :- तालिबान ने पाकिस्तान को दिया झटका, हमले की धमकियों के बीच व्यापार को लेकर लिया फैसला

Latest News

दिल्ली धमाके के बाद पंजाब में होने वाला था ग्रेनेड से हमला, साजिश से पहले ही 10 आतंकी गिरफ्तार

Chandigarh: दिल्ली धमाके के बाद पंजाब में भीड़भाड़ वाली जगह पर ग्रेनेड से हमला करने की साजिश चल रह...

More Articles Like This

Exit mobile version