US Infiltrators: अमेरिका के संघीय आव्रजन अधिकारियों ने दो सौ से अधिक अप्रवासियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये लोग अमेरिका में घुसपैठ करने के इरादे से गुरुवार को साउथ कैलिफोर्निया में भांग के खेत में छिपे थें. तभी संघीय आव्रजन अधिकारियों ने 2 खेतों पर छापेमारी कर करीब 200 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
लोगों ने किया गिरफ्तारी का विरोध
अमेरिका में गिरफ्तार किए गए लोगों पर देश में अवैध रूप से रहने का संदेह जताया गया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने छापेमारी का विरोध किया, जिससे कुछ देर के लिए हालात तनावपूर्ण हो गए. इस दौरान भीड़ में शामिल कई लोग अपने रिश्तेदारों की जानकारी लेने और आव्रजन कार्रवाई का विरोध करने के लिए वहां इकट्ठा हुए थे. ऐसे में मौके पर कुठ देर तक हंगामा होता रहा. इसके बाद अप्रवासियोंको अधिकारी पकड़ कर अपने साथ ले गए.
चार अमेरिकी नागरिक भी गिरफ्तार
अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि आपराधिक तलाशी वारंट के तहत यह छापेमारी कार्पिन्टेरिया और कैमारिलो में की गई थी. इस दौरान घटनास्थलों पर 10 बच्चे भी मौजूद थे. इसके अलावा, चार अमेरिकी नागरिकों को अधिकारियों पर हमला करने या उनके कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
कंपनी ने अप्रवासियों को लेकर रखा अपना पक्ष
उन्होंने बताया कि छापेमारी में शामिल खेतों में से एक, ‘ग्लास हाउस फ़ार्म्स’, एक लाइसेंस प्राप्त भांग उत्पादक कंपनी है. वहीं, इस मामले को लेकर कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि आव्रजन एजेंट वैध वारंट के साथ आए थे और कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है.
कंपनी ने बताया कि वह कानूनी सहायता उपलब्ध कराने में अपने कर्मचारियों की मदद कर रही है. साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि उसने कभी जानबूझकर अवैध भर्ती प्रथाओं का पालन नहीं किया है और न ही उसने कभी नाबालिगों को नौकरी पर रखा है.
इसे भी पढें:-अहमदाबाद प्लेन हादसाः प्लेन क्रैश से पहले कॉकपिट से सामने आई पायलटों के बीच की बातचीत