US-Iran Relations: परमाणु कार्यक्रमों को लेकर अमेरिका की धमकियों के बाद भी ईरान रूकने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार आगे बढ़ता जा रहा है. ऐसे में ही अब उसने ठोस ईंधन वाली नयी बैलिस्टिक मिसाइल का अनावरण किया है. इस बात की जानकारी ईरानी मीडिया द्वारा दी गई है.
वहीं, ईरान के रक्षा मंत्री जनरल अजीज नसीरजादेह के एक साक्षात्कार के दौरान ‘‘कासिम बशीर’’ बैलिस्टिक मिसाइल की झलक भी दिखाई गई. इस दौरान उन्होंने इस मिसाइल को लेकर कहा है कि इसमें रक्षा की कई परतों को भेदने और एंटी-बैलिस्टिक रक्षा प्रणालियों से आसानी से बच निकलने के लिए मार्गदर्शन एवं मिसाइल के मार्ग बदलने की क्षमता में सुधार किया गया है.
क्या है इस मिसाइल की मारक क्षमता?
ईरानी मीडिया के मुताबिक, इस मिसाइल का हालिया परीक्षण 17 अप्रैल को किया गया था. इसकी मारक क्षमता करीब 1,200 किलोमीटर है. उन्होंने बताया कि इस मिसाइल की खासियत ये है कि ये ‘जीपीएस’ (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) मार्गदर्शन के बिना और सटीकता के साथ कई लक्ष्यों में से एक लक्ष्य को पहचान कर उस पर हमला कर सकती है.
ईरान इन जगहों को बना सकता है निशाना
वहीं, हाल ही में अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने हूतियों को दिए जाने वाले समर्थन को लेकर चेतावनी दी थी, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए नसीरजादेह ने कहा कि अगर अमेरिका या इजरायल युद्ध शुरू करते हैं, तो जरूरत पड़ने पर ईरान भी उनके हितों, ठिकानों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाएगा ‘‘चाहे वे जहां कहीं भी हों.’’
यमन एक संयुक्त राष्ट
इसके अलावा हाल ही में इजरायल पर यमन के हूतियों द्वारा किए गए मिसाइल हमले को लेकर नसीरजादेह ने कहा कि यमन एक स्वतंत्र राष्ट्र है जो अपने निर्णय खुद लेता है. साथ ही उन्होंने ईरान को वहां संघर्ष से जोड़ने के अमेरिकी प्रयासों को खारिज कर दिया. वहीं, ईरान की ओर से यह मिसाइल का अनावरण हूतियों द्वारा इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच की गई है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हूतियों और उनके ईरानी समर्थकों दोनों के खिलाफ महत्वपूर्ण जवाबी कार्रवाई का संकल्प जताया है.
इसे भी पढें:-देश के बाहर बनें फिल्मों पर 100% शुल्क लगाएगा अमेरिका, ट्रंप बोले- यूएस में मर रहा…