ईरान पर एयरस्ट्राइक करेगा अमेरिका! विरोध प्रदर्शन के बीच कब शुरू होगा काउंटडाउन?

US-Iran Tension : ईरान में बढ़ते विरोध प्रदर्शन और सरकार की सख्त चेतावनियों के बीच अमेरिका और ईरान के रिश्तों में तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंचता दिख रहा है. इसके साथ ही वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ईरान पर हमला करने पर विचार कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ईरान के सैन्य ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले (एयरस्ट्राइक) के विकल्पों पर विचार कर रहा है. फिलहाल अभी तक किसी एक रणनीति पर सहमति नहीं बनी है. इस मामले को लेकर अमेरिकी अधिकारियों ने स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी तरह की सैन्य तैनाती या हथियारों की आवाजाही नहीं की गई है.

खामेनेई का विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ कड़ा रुख

इसे लेकर अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि ऐसी रणनीतिक योजना बनाना राष्ट्रीय सुरक्षा प्रक्रिया का सामान्य हिस्सा है.  इसका मतलब है कि अमेरिका जल्द ही ईरान पर हमला करेगा. इसके साथ ही ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने देश में जारी विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के संकेत दिए हैं. बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन के चलते ईरान के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद मोवाहेदी आजाद ने चेतावनी दी और कहा कि प्रदर्शनों में शामिल लोगों को अल्लाह का दुश्मन माना जाएगा, इसके तहत मौत की सजा तक का प्रावधान है.

सोशल मीडिया पर ट्रंप का बयान

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में बयान देते हुए कहा कि ईरान पहले से कहीं ज्यादा आज़ादी के करीब है. साथ ही उन्‍होंने ये भी लिखा कि अमेरिका ईरानी जनता की मदद के लिए तैयार है. बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग ने भी कड़ा संदेश जारी किया और कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनियों को हल्के में न लिया जाए. क्‍योंकि जब ट्रंप कोई बात कहते हैं, तो वे उस पर अमल करने की क्षमता और इरादा दोनों रखते हैं.

इसे भी पढ़ें :- लश्कर के आतंकी ने पाकिस्तानी सेना को बताया करीबी दोस्त, इस बयान ने खोली आसिम मुनीर की पोल

Latest News

Bharat Express के CMD उपेंद्र राय ने रिकी केज को किया सम्मानित, संगीत और पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

भारत साहित्य महोत्सव 2026 में संस्कृति, चेतना और उत्सव का एक मार्मिक क्षण देखने को मिला, जब भारत एक्सप्रेस...

More Articles Like This

Exit mobile version