US Open Finale 2025 : अमेरिका में यूएस ओपन 2025 का फाइनल रोमांचक रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने इटली के यानिक सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया. बता दें कि दोनों के बीच यह मैच चार सेट तक चला और अल्कराज ने अपनी बेहतरीन खेल तकनीक और ताकत से दर्शकों को प्रभावित किया.
ऐसे मेंफाइनल की खासियत यह रही कि इसे देखने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, उनके यहां आने पर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही. इस दौरान मैच को देखने के लिए उपस्थित कुछ लोगों ने तालियां बजाईं, लेकिन बड़ी संख्या में दर्शकों ने हूटिंग करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही ट्रंप ने हाथ हिलाकर और मुट्ठी बांधकर दर्शकों का अभिवादन किया, लेकिन भीड़ ने जोरदार विरोध किया. बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
मैच में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी व्यवस्था
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेडियम में ट्रंप के आने की वजह से आर्थर ऐश स्टेडियम में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई थी. इस दौरान दर्शकों को कड़े सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा. इतना ही नही बल्कि मैच की शुरुआत में भी लगभग 30 मिनट की देरी हुई. इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि यह सुरक्षा इंतज़ाम जरूरी था, क्योंकि ट्रंप की मौजूदगी में अतिरिक्त सतर्कता रखी गई थी.
यूएस ओपन से ट्रंप का पुराना रिश्ता
जानकारी देते हुए बता दें कि यूएस ओपन से डोनाल्ड ट्रंप का पुराना नाता है. इसके पहले और राष्ट्रपति बनने से पहले भी वे अक्सर मैच देखने आते थे. इसके साथ ही यहां पर उनका एक प्राइवेट सुइट भी हुआ करता था. ऐसे में काफी लंबे समय बाद उनकी वापसी ने इस बार राजनीतिक माहौल भी तैयार कर दिया.
विरोधियों ने किया जोरदार हूंटिग
स्टेडियम में दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया यह दिखाती है कि अमेरिका में आज भी राजनीतिक माहौल काफी बंटा हुआ है. बता दें कि स्टेडियम में मैच के दौरान ट्रंप समर्थकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया, वहीं दूसरी तरफ विरोधियों ने जोरदार हूंटिग करके अपना गुस्सा जताया. इस बात से स्पष्ट होता है कि खेल के मंच पर भी राजनीति का असर देखने को मिलता है.
इसे भी पढ़ें :- भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले नवारो को एलन मस्क ने दिया करारा जवाब, कहा – ‘X पर सबका सच…’