अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया करारा झटका, शहबाज शरीफ की उड़ी नींद

US-Pakistan : वर्तमान समय में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भारत से नाराज चल रहे हैं. इस नाराजगी के चलते उन्‍होंने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ भी लगाया है लेकिन बता दें कि भारत से नाराजगी के बाद उन्‍होंने पाकिस्‍तान से नजदीकी बढ़ा ली है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हाल ही में पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर दो बार अमेरिका दौरे पर गए. इस बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

पाकिस्तान को कड़ी लगाई फटकार

जानकारी देते हुए बता दें कि अमेरिका ने मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर एक वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई गई है. इस रिपोर्ट को जारी करते हुए कहा गया है कि पाकिस्तान मानवाधिकार हनन के मामलों में सिर्फ कभी-कभी कार्रवाई करता है और इसमें भारत का भी जिक्र है. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका ने इस वैश्विक मानवाधिकार रिपोर्ट का आकार छोटा कर दिया है. इस दौरान भारत और पाकिस्तान को लेकर आई रिपोर्ट छोटी है.

भारत-पाकिस्तान को लेकर कहा

जानकारी के मुताबिक, भारत को लेकर रिपोर्ट में गया है कि ”सरकार ने मानवाधिकार उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ न्यूनतम विश्वसनीय कदम उठाए. इस मामले को लेकर उनके खिलाफ कम एक्शन लिया गया है.” इसके साथ ही पाकिस्तान को लेकर कहा गया कि ”सरकार ने मानधिकार हनन करने वाले अधिकारियों के लिए शायद ही कभी सख्त कदम उठाए.” इसलिए अब यह रिपोर्ट पाकिस्तान को करारा झटका देने वाली है.

अमेरिका-पाकिस्‍तान की बढ़ी नजदीकियां

ऐसे में भारत से ट्रंप नाराज है क्‍योंकि रूस से तेल खरीदने पर उन्‍हें दिक्कत है. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि भारत अच्छा साझेदार नहीं है और इसी बात को लेकर ट्रंप ने टैरिफ को दोगुना कर दिया. बता दें कि भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका और पाकिस्तान की दूरी कम हो गई है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों काफी करीब आ गए हैं.

  इसे भी पढ़ें :- 14 अगस्त को देश ने याद की विभाजन की पीड़ा, PM Modi समेत कई नेताओं ने दी बलिदानियों को श्रद्धांजलि

Latest News

29 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version