“…तो रूस पर लगा दूंगा भारी टैरिफ”, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया 50 दिन का अल्टीमेटम

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US President Trump: रूस-यूक्रेन जंग के बीच एक बार फिर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने रूस को धमकी दे डाली है. राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अगर यूक्रेन के साथ जंग समाप्‍त करने को लेकर 50 दिन के भीतर कोई समझौता नहीं होता है तो वह रूस पर कड़े शुल्‍क लगाएंगे. ये बातें अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने नाटो के महासचिव मार्क रूट के साथ ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान की है. मालूम हो कि रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन साल से भ अधिक समय से जंग जारी है. अमेरिका ने दोनों देशों के बीच कई बार समझौता कराने की कोशिश की है. लेकिन हमेशा अमेरिका का प्रयास विफल रहा है.

ट्रंप ने क्या कहा?

बैठक के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, “अगर 50 दिन में कोई समझौता नहीं हुआ तो हम बहुत कड़े टैरिफ लगाएंगे.” हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि शुल्क कैसे लागू किए जाएंगे. उन्‍होंने कहा, “मैं व्यापार का इस्तेमाल कई चीजों के लिए करता हूं. लेकिन, युद्धों के समाधान के लिए यह बहुत अच्छा कदम है.”

ट्रंप ने जेलेंस्‍की को कहा था तानाशाह

डोनाल्‍ड ट्रंप लंबे समय से रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन के साथ अपने मैत्रीपूर्ण संबंधों का बखान करते रहे हैं, और जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद से उन्होंने कई बार कहा है कि यूक्रेन के मुकाबले रूस शांति समझौते के लिए इच्छुक है. इसके साथ ही, डोनाल्‍ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर युद्ध को लंबा खींचने का आरोप लगाया था और उन्हें ‘तानाशाह’ तक बताया. हालांकि, यूक्रेन के आवासीय इलाकों पर रूस के लगातार हमलों के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने रूस पर निशाना साधा है.

ट्रंप के विशेष दूत से मिले जेलेंस्की

इस बीच, यूक्रेन और रूस के लिए राष्‍ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत ने सोमवार को कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने और ट्रंप के दूत, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलॉग ने यूक्रेनी वायु रक्षा को मजबूत करने, संयुक्त हथियार उत्पादन और यूरोपीय देशों के साथ मिलकर अमेरिकी हथियारों की खरीद के साथ ही रूस पर कड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की संभावना के बारे में सार्थक बातचीत की है.

राष्‍ट्रपति जेलेंस्की ने कहा…

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ‘टेलीग्राम’ पर कहा, “हमें अमेरिका के नेतृत्व से उम्मीद है, क्योंकि यह साफ है कि रूस तब तक नहीं रुकेगा जब तक उसकी महत्वाकांक्षाओं को बलपूर्वक नहीं रोका जाता.” रूस ने राजधानी कीव समेत यूक्रेन के शहरों पर सैकड़ों ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं हैं, जिनका मुकाबला करने में यूक्रेन की एयर डिफेंस सिस्‍टम को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें :- 92% भारतीय युवा वीजा मुफ्त मिलने पर ग्लोबल जॉब्स के लिए आवेदन करने की रखते हैं इच्छा: Report

 

More Articles Like This

Exit mobile version