अमेरिकी विदेश मंत्री ने की जर्मनी की आलोचना, बोले- ‘यह लोकतंत्र नहीं, टाइरनी इन डिस्गाइज है… ‘

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जर्मनी की कड़ी आलोचना की है, क्योंकि उसकी घरेलू खुफिया एजेंसी ने दक्षिणपंथी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (AFD) को एक चरमपंथी इकाई करार देते हुए लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. मार्को रुबियो ने अपील की है कि अपने रुख में बदलाव लाए.
शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने इस कदम को छद्म अत्याचार के रूप में वर्णित किया और अमेरिका के सहयोगी की आव्रजन नीतियों पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, जर्मनी ने अपनी जासूसी एजेंसी को विपक्ष की निगरानी करने के लिए नई शक्तियां दी हैं. यह लोकतंत्र नहीं है- यह टाइरनी इन डिस्गाइज है.
रुबियो ने कहा, वास्तव में चरमपंथी लोकप्रिय एएफडी नहीं है – जो हाल के चुनाव में दूसरे स्थान पर रही- बल्कि प्रतिष्ठान की घातक खुली सीमा आव्रजन नीतियां हैं, जिनका एएफडी विरोध करता है. जर्मनी को अपना रुख बदलना चाहिए. रुबियो का यह ट्वीट जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी के 1,100 पृष्ठ की विशेषज्ञ रिपोर्ट के आधार पर किए गए निष्कर्ष के जवाब में आया है, जिसमें कहा गया है कि एएफडी नस्लवादी और मुस्लिम विरोधी है.
पार्टी को एक चरमपंथी इकाई के रूप में वर्गीकृत करने से अधिकारियों को अपनी निगरानी बढ़ाने की अनुमति मिलती है, जिसमें मुखबिरों की भर्ती करना और कम्युनिकेशन को बाधित करना शामिल है. यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप प्रशासन के किसी उच्च-स्तरीय अधिकारी ने रिएक्ट किया हो.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और एलन मस्क दोनों ने एएफडी के लिए समर्थन व्यक्त किया है. जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी, फेडरल ऑफिस फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ द कॉन्स्टिट्यूशन (बीएफवी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने आधिकारिक तौर पर दूर-दराज़ अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर एक दक्षिणपंथी चरमपंथी संगठन के रूप में वर्गीकृत किया है.
एएफडी को पहले संघीय स्तर पर संदिग्ध के रूप में नामित किया गया था, हालांकि इसकी कई क्षेत्रीय शाखाओं को पहले से ही दक्षिणपंथी चरमपंथी संस्थाओं के रूप में वर्गीकृत किया गया था. बीएफवी ने कहा कि उसका निष्कर्ष लगभग तीन वर्षों तक की गई गहन विशेषज्ञ समीक्षा का परिणाम है. जर्मन सार्वजनिक प्रसारक एआरडी के अनुसार, बीएफवी का मूल्यांकन 1,000 पृष्ठों से अधिक की रिपोर्ट में विस्तृत है. एजेंसी ने निष्कर्ष निकाला कि एएफडी की प्रचलित लोगों की जातीय-आधारित अवधारणा जर्मनी की उदार लोकतांत्रिक बुनियादी व्यवस्था के साथ असंगत है. इस निर्णय के जवाब में, एएफडी के सह-नेता एलिस वीडेल और टीनो क्रुपल्ला ने इस कदम की निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए एक गंभीर झटका बताया.
एक बयान में, उन्होंने कहा कि पार्टी कानूनी तरीकों से वर्गीकरण को चुनौती देना जारी रखेगी, इसे लोकतंत्र को खतरे में डालने वाला अपमान बताया. एएफडी को वर्तमान में जनमत सर्वेक्षणों में अच्छा खासा समर्थन प्राप्त है. पिछले महीने पहली बार यह राष्ट्रीय सर्वेक्षण में सबसे शक्तिशाली राजनीतिक दल बनने के लिए रूढ़िवादी सीडीयू/सीएसयू ब्लॉक से आगे निकल गया.
–आईएएनएस
Latest News

काशी को सोलर सिटी बनाने में मददगार साबित होगी “3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन”

Varanasi: योगी सरकार की "3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन" काशी को सोलर सिटी बनाने में  काफी मददगार साबित होगी।...

More Articles Like This