US Venezuela Tension: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को देश छोडने की धमकी दी है. दरअसल, ट्रंप ने रविवार को यह स्वीकार किया था कि उन्होंने मादुरो से फोन पर बात की थी, लेकिन उस वक्त ये नहीं पता चल सका था कि आखिर दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई थी.
ट्रंप ने मादुरो को दी देश छोड़कर भागने की धमकी
मियामी हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने निकोलस मादुरो को फोन पर चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि यदि आप खुद को और अपने परिजनों को बचाना चाहते हैं तो तुरंत देश (वेनेजुएला) छोड़ना होगा. इस बीच ट्रंप ने मादुरो, उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस और उनके बेटे को सुरक्षित देश से बाहर निकलने का ऑफर दिया. इसके लिए उन्होंने शर्त रखी, जिसे वेनेजुएला ने मानने से इनकार किया, इसके बाद वार्ता विफल हो गई.
ट्रंप ने वेनेजुएला का एयरस्पेस किया बंद
बता दें कि हाल ही में ड्रग्स की सप्लाई पर सख्त रूख अपनाते हुए ट्रंप ने वेनेजुएला में एयरस्पेस बंद करने की घोषणा की थी, जिसे मादुरो सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि यह किसी स्वतंत्र राष्ट्र की संप्रभुता के प्रति सीधी धमकी है.
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच छिड़ेगी जंग?
ट्रंप के एयरस्पेस बंद करने की घोषणा के बाद इस बात की अटकलें तेज हो गई है कि क्या अमेरिका वेनेजुएला पर हमला करने की तैयारी कर रहा है? हालांकि इस मामले में अमेरिका की ओर से कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है.
बता दें कि अमेरिका का आरोप है कि वेनेजुएला के रास्ते से यूएस में ड्रग्स की सप्लाई हो रही है. इसी वजह से कैरेबियन सागर में अमेरिका ने बीते कुछ हफ्तों में हमले तेज कर दिए हैं. अमेरिका ने यहां 20 से ज्यादा जहाजों पर हमला किया और 80 से ज्यादा लोग मारे गए.
इसे भी पढें:-ट्रंप के 28 सूत्रीय पीस प्लान पर भी नहीं बनी बात; यूरोपीय संघ ने शांति समझौते से किया इंकार, रखी ये शर्त