Vaibhav Suryavanshi : वर्तमान समय में वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में भी छाए हुए हैं, बता दें कि उनके बल्ले से रनों की बारिश हो रही है. इस दौरान 14 साल के वैभव कई रिकार्ड्स बना चुके हैं और अब उनकी इंग्लैंड में मोटी कमाई भी हो रही है. ऐसे में इसके पीछे बड़ी वजह उनका प्लेइंग 11 में शामिल रहना है. जानकारी के मुताबिक, यहां उनकी कमाई का सीधा कनेक्शन उनकी मैच फीस से है.
बता दें कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम, महिला टीम के साथ अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड में हैं. इसके साथ ही पहले इंग्लैंड में इंडिया-19 और इंग्लैंड-19 टीम के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई और अब 2 टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है, जिसका पहला मैच ड्रा पर समाप्त हुआ. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्लेबाजी से इंग्लैंड को खूब प्रभावित किया है.
वैभव सूर्यवंशी की मैच फीस
बता दें कि भारत के अंडर-19 खिलाड़ियों को मैच फीस के रूप में बीसीसीआई की तरफ से 20 हजार रूपये मिलते हैं और ये फीस प्रति दिन की होती है, जो प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में हुए हर मैच की प्लेइंग 11 में शामिल रहे हैं.
इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी की कमाई
इंग्लैंड में वैभव की कमाई की बात करें तो उन्होंने हर मैच खेला, यानी 5 वनडे मैचों में प्रति मैच 20 हजार के हिसाब से 1 लाख रूपये हुए. जानकारी के मुताबिक, भारत बनाम इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच के हिसाब से 80 हजार रूपये तक की कमाई हुई. यानी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज और वनडे के दौरान अभी तक वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में 1 लाख 80 हजार रूपये कमा चुके हैं.
जानकारी देते हुए बता दें कि अब एक टेस्ट मैच और बचा हुआ है, यानी 80 हजार रूपये वह इससे भी कमा सकते हैं क्योंकि ऐसा कोई कारण नहीं है तिससे उन्हें टीम से बाहर किया जाए. इसके बाद वैभव की इंग्लैंड में कमाई 2 लाख 60 हजार रूपये हो जाएगी.
इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन
- पहला वनडे- 48 रन
- दूसरा वनडे- 45 रन
- तीसरा वनडे- 86 रन
- चौथा वनडे- 143 रन
- पांचवा वनडे- 33 रन
- पहला टेस्ट- 14 और 56 रन (2 विकेट)
वैभव सूर्यवंशी की कुल संपत्ति
मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा था. इसके हिसाब से वह सबसे छोटी उम्र के आईपीएल इतिहास के क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रचा था. इसके साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में वैभव की कुल संपत्ति 2 करोड़ रूपये बताई गई है.
इसे भी पढ़ें :- उत्तराखंड के स्कूलों में पढ़ाया जाएगा श्रीमद्भागवत गीता, मदरसा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार के फैसले का किया स्वागत