दुनिया से टूटा संपर्क, बह गई घर और सड़कें… वियतनाम में बाढ़ का कहर, 8 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vietnam floods: वियतनाम के उत्तरी प्रांत डिएन बिएन में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण भारी तबाही मची है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल के कुछ दिनों में 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 लोग लापता हैं.

शनिवार सुबह 6 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ और भूस्खलन के कारण करीब 60 घर बह गए या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. डिएन बिएन प्रांत के करीब 30 गांवों का संपर्क बाहरी दुनिया से टूट गया है, क्योंकि बाढ़ के कारण सड़कें और पुल नष्ट हो गए हैं.

राहत बचाव में जुटें 700 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी

वियतनाम डिजास्टर एंड डाइक मैनेजमेंट अथॉरिटी के अनुसार, लापता लोगों की तलाश और राहत कार्यों के लिए करीब 700 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों, मिलिट्री, स्थानीय स्वयंसेवकों और संगठनों के सदस्यों को लगाया गया है. ये टीमें बचे हुए लोगों को बचाने और राहत सामग्री पहुंचाने में दिन-रात जुटी हैं.

उपप्रधानमंत्री ने भी लिया हालातों का जायजा

वहीं, शनिवार को वियतनामी उप प्रधानमंत्री ट्रान होंग हा ने हालात का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी नागरिक को भूखा, सूचनाविहीन या अलग-थलग न रहने दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि राहतकर्मियों और बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.

88 किलामीटर प्रतिघंटें की रफ्तार से चली हवाएं

ये बाढ़ ‘टाइफून विफा’ के बाद आई है, जिसने कुछ हफ्ते पहले ही वियतनाम के हंग येन और निन बिन्ह प्रांतों के तटीय इलाकों को प्रभावित किया था. ‘टाइफून विफा’ की हवाएं 88 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली थीं, जो ब्यूफोर्ट स्केल के स्तर 8-9 की श्रेणी में आती हैं.

बिजली आपूर्ति भी ठप

इस तूफान ने कई इलाकों को भारी नुकसान पहुंचाया. डिएन बिएन प्रांत में एक सस्पेंशन ब्रिज टूट गया, जिससे चार लोग घायल हो गए. इसके अलावा हंग येन के टिएन हाई कम्यून में बिजली आपूर्ति ठप हो गई.

इस बीच, मध्य प्रांतों में 150 से 200 मिमी बारिश दर्ज की गई. विफा तूफान के प्रभाव से 357 घर क्षतिग्रस्त हो गए और पूरे प्रांत में 400 हेक्टेयर से अधिक चावल के खेत और अन्य फसलें जलमग्न हो गईं.

इसे भी पढें:-बलूचिस्तान में 7 साल के बच्चे पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का केस दर्ज, मानवाधिकार संगठन ने की निंदा

More Articles Like This

Exit mobile version