यूक्रेन, अमेरिका, रूस के साथ प्रस्तावित बैठक से असमंजस में जेलेंस्की, बोले-पूरी तरह भरोसा नहीं?

Kyiv: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की को अमेरिका की ओर से बैठक का प्रस्ताव आया है जिसे लेकर जेलेंस्की काफी उत्साहित हैं. जेलेंस्की ने कहा है कि वे यूक्रेन, अमेरिका और रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की त्रिपक्षीय बैठक के विचार का आमतौर पर समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि वे इस तरह की बैठक को लेकर सतर्कता के साथ ही आशावादी भी हैं.

बैठक से कोई नई बात निकलेगी

ज़ेलेंस्की का कहना है कि यह प्रस्ताव उन्हे अमेरिका की ओर से आया है, जिसे यूक्रेन के मुख्य शांति वार्ताकार रुस्तेम उमेरोव ने उन्हें बताया. जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें पूरी तरह भरोसा नहीं है कि इस बैठक से कोई नई बात निकलेगी लेकिन उन्होंने यह भी याद दिलाया कि तुर्किये में हुई पिछली बातचीत के बाद पकड़े गए सैनिकों और आम नागरिकों की घर वापसी संभव हो सकी थी.

ऐसे कदम उठाने की जरूरत

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि बातचीत हुई. हमारे लोग, हमारे सैनिक, खासकर युद्धबंदी और आम नागरिक वापस लौटे. इसलिए ऐसे कदम उठाने की जरूरत है. जेलेंस्की ने आगे कहा कि अगर इस बैठक से कैदियों की अदला-बदली या कोई और समझौता होता है तो उन्हें इसका विरोध नहीं है. ऐसे में वे अमेरिका के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं और देखना चाहते हैं कि आगे क्या होता है.

कठिन मुद्दे अब भी हल नहीं हुए

हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि शांति प्रक्रिया से जुड़े सबसे कठिन मुद्दे अब भी हल नहीं हुए हैं. इनमें इलाकों से जुड़ा विवाद, जापोरिज़्ज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र का नियंत्रण और यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए फंडिंग शामिल है. अमेरिका की ओर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और उनके दामाद जेरेड कुशनर बैठक में शामिल हो सकते हैं. वहीं रूस की ओर से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विशेष दूत किरिल दिमित्रीव के शामिल होने की संभावना है.

अलग से भी हो सकती है मुलाकात

इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रुस्तेम उमेरोव की अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल से मियामी या अमेरिका के किसी अन्य शहर में अलग से मुलाकात भी हो सकती है. ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह बर्लिन में हुई बातचीत के दौरान अमेरिका, यूरोप और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच 20 सूत्रीय अमेरिकी शांति योजना पर करीब 90 प्रतिशत मतभेदों को सुलझा लिया गया है.

इसे भी पढ़ें. बांग्लादेश में हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग मामले में बड़ा खुलासा, ईशनिंदा के नहीं मिले कोई सबूत

 

Latest News

Elon Musk की संपत्ति 750 अरब डॉलर के करीब, Tesla और SpaceX में उछाल

एलन मस्क की संपत्ति में बड़ा उछाल आया है. टेस्ला स्टॉक ऑप्शन बहाल होने और स्पेसएक्स व एक्सएआई होल्डिंग्स में वृद्धि के कारण उनकी कुल संपत्ति लगभग 750 अरब डॉलर तक पहुंच गई है.

More Articles Like This

Exit mobile version