BJP विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने CM योगी से की मुलाकात

Must Read

Lucknow News: लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Dr. Rajeshwar Singh) ने वीरवार को सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की. सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात के बाद भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Dr. Rajeshwar Singh) ने ट्वीट कर कहा, “विकास जिनका संकल्प है– सुशासन जिनका धर्म है, राष्ट्रनिर्माण जिनकी तपस्या है! सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंटकर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया. इस दौरान सरोजनी नगर के समग्र विकास से जुड़े अनुरोधों पर मुख्यमंत्री जी ने सकारात्मक आश्वासन दिया. हृदय से आभार!”

इसके पहले, आज डॉ. राजेश्वर सिंह (Dr. Rajeshwar Singh) भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग और वन विभाग से संबंधित लोक लेखा समिति की बैठक में शामिल हुए. इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “आज यूपी विधानसभा में आहूत भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग तथा वन विभाग से संबंधित लोक लेखा समिति की बैठक में सहभागिता की. बैठक के दौरान संबंधित विभागों की राजस्व व आर्थिक विषयों की विस्तृत समीक्षा और लंबित कार्यों के त्वरित निस्तारण हेतु सार्थक चर्चा हुई.

Latest News

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बिना बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला...

More Articles Like This