Jaishankar: बोले एस जयशंकर, ‘जब भी कोई संकट आता है, हम अपने देश पर भरोसा कर सकते हैं’

Must Read

वाराणसीः रविवार को वाराणसी के गांधी अध्ययन पीठ सभा में ‘भारतीय विदेश नीति: उद्देश्य और विशेषताएं’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई. लोगों को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जब भी कोई संकट आता है, हम अपने देश पर भरोसा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “मैं ऐसे मौके पर आया हूं, जब मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो रहे हैं. जी-20 सम्मेलन करीब 60 शहरों में आयोजित किया जा रहा है. आज विकास मंत्रियों की बैठक है.

भारत के राहत प्रयासों के बारे में बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा, “आपको याद होगा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाया गया था. सूडान में निवासियों को भी ‘ऑपरेशन कावेरी’ के जरिए वापस लाया गया था. 90 उड़ानों से यूक्रेन से देशवासियों को लाया गया था. नेपाल में भूकंप आया, फिर म्यांमार में तूफान आया.”

वाराणसी जी-20 के विकास मंत्रियों की मेजबानी को तैयार: विदेश मंत्रालय
इस बीच, विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, “ऐतिहासिक शहर वाराणसी 11-13 जून तक जी-20 के तहत विकास मंत्रियों की बैठक (डीएमएम) की मेजबानी करने के लिए तैयार है.” भारत की अध्यक्षता में जी-20 के विकास मंत्रियों की बैठक 11-13 जून के बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होनी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर बैठक की अध्यक्षता करेंगे. विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भारत की अध्यक्षता में होने वाली जी-20 बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशेष वीडियो संबोधन भी करेंगे.

Latest News

कोच ज्वाला सिंह को उम्मीद, केनिंग्टन ओवल में शतक जड़ सकते हैं Yashasvi Jaiswal

IND vs ENG 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले के...

More Articles Like This