वारदात: पीलीभीत में गोली मारकर युवती की हत्या, आरोपी ने खुद को भी मारी गोली

Must Read

पीलीभीतः यूपी के पीलीभीत के थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर में एक सनसनीखेज वारदात हुई है. महोलिया के रहने वाले युवक ने खेत जा रही युवती की मंगलवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद युवक घर पहुंचा और खुद को भी गोली मार लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया.

सहेली के साथ जा रही थी युवती
जानकारी के अनुसार, गांव ज्ञानपुर महोलिया की रहने वाली 18 वर्षीय युवती मंगलवार की सुबह अपनी सहेली के साथ खेत में धान रोपने के लिए जा रही थी. जैसे ही वह निवासी मंजीत के घर के सामने पहुंची. मंजीत अपने घर से बाहर आया और सहेली को धक्का देते हुए युवती को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद युवक अपने घर के अंदर गया और खुद को गोली मारकर अपनी भी जान दे दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी
सूचना मिलते ही एसपी अतुल कुमार, एएसपी अनिल कुमार यादव, सीओ पूरनपुर सुनील दत्त सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मौके से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. आधा-अधिकारियों ने मृतक के परिजनों और ग्रामीण से घटना के संबंध में जानकारी ली. हालांकि अभी गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है. वहीं, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

Latest News

इस देश के 500 करेंसी भारत में बना देंगे लखपति, जानिए क्या है 1 ओमानी रियाल की कीमत

Oman Vs Indian Rupee : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 3 देशों के दौरे पर गए है, जिसमें वह जॉर्डन, इथियोपिया...

More Articles Like This