‘हम पिस्टल हाथ में रखते हैं…न किसी के बाप से डरते हैं’ गाने पर महिला ने बनाई रील, अब ढूंढ रही पुलिस

Must Read

Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. वीडियो और रील बनाने के इस दौर में लोगों के बीच पॉपुलर होने की होड़ सी मच गई है और इसी होड़ ने कई जिंदगियों को खतरे में डालने का काम किया. दरअसल सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रिवॉल्वर के साथ ‘हम पिस्टल हाथ में रखते हैं, न किसी के बाप से डरते हैं…’ गाने पर रिल्स बनाती नजर आ रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आगरा का बताया जा रहा है. मंगलवार को सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ पुलिस ने तुरंत इसका संज्ञान लिया. पुलिस वीडियो बनाने वाली महिला की तलाश में जुट गई है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला हाथ में रिवॉल्वर लिए नजर आ रही है. वीडियो में म्यूजिक बज रहा है…’हम पिस्टल हाथ में रखते हैं, न किसी के बाप से डरते हैं…’ इस वीडियो को महिला ने घर की छत पर खड़े होकर बनाया हैं.  बताया जा रहा है कि महिला ने इंस्टाग्राम के लिए रील बनाई है. वहीं DCP सिटी सूरज राय ने बताया, वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This