69 साल के हुए सुपरस्टार चिरंजीवी, ‘पुनाधिराल्लु’ से हुई फिल्मी करियर की शुरुआत

Must Read

Superstar Chiranjeevi: साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. चिरंजीवी ने 1980 और 1990 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं हैं. आज भी चिरंजीवी का क्रेज वैसा का वैसा बरकरार है. आज भी अगर चिरंजीवी की कोई फिल्म थियेटर में लगती है तो कई दिनों तक थियेटर्स हाउसफुल चलते हैं. चिरंजीवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1978 में फिल्म ‘पुनाधिराल्लु’ से की थी.

चिरंजीवी ने अभिलाषा, आदवीडोंगा, चैलेंज, मास्टर, गैंग लीडर और इंद्रा जैसी कई हिट फिल्में दीं हैं. इन्हें आठ बार साउथ के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया है. मेगा स्टार चिरंजीवी को साल 2006 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया.

1955 में आंध्र प्रदेश के मोगलथुर में जन्में चिरंजीवी का पूरा परिवार साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. आपको बता दें चिरंजीवी का पूरा परिवार माता-पिता, भाई, ससुर, भतीजे, बच्चे सभी फिल्म इंडस्ट्री में हैं. चिरंजीवी ने 1980 के दशक में तेलुगू फिल्मों में कदम रखा. फिल्मी सफर की शुरुआत करने के बाद चिरंजीवी ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

यह भी पढ़ें-

अब कभी नहीं बोलेंगे ‘देसी देसी ना बोल्याकर’ के सिंगर, 40 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This