MP News: अजब MP का गजब कारनामा! यहां हाईवे नहीं खेत की पगडंडी से होकर गुजरने का ‘टोल टैक्स’ दे रहे लोग

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP News: मध्य प्रदेश को यूं ही नहीं कहा जा है कि एमपी अजब है, सबसे गजब है. हमाए इते टैलेंट की तो कई कमी नहीं है. बल्कि यहां आए दिन अजब-गजब कारनामे देखने को मिल ही जाते हैं. बता दें कि प्रदेश के शहडोल जिले में जहां पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर चेक पोस्ट लगाई हुई थी. वहीं इससे बचने के लिए कुछ लोगों ने बचकर निकलने की कोशिश में खेत से गुजरने की कोशिश करने लगे. लेकिन खेत में बदमाशों ने वसूली के लिए नाकाबंदी कर दी और गैरकानूनी रूप से वसूली करने लगे.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के रोहनिया टोल प्लाजा के पास का है. जहां चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस बीच कुछ लोग खेत के रास्ते से बचकर निकलने की कोशिश करते हैं. लेकिन वहीं कुछ बदमाश खेत में नाकाबंदी कर इन लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानिए क्या बोले बदमाश

आपको बता दें कि मौका का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने लूट का ये नायाब तरीका निकाला है. एक तरफ विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा रोहनिया टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस को कुछ दूरी पर देखकर वाहन चालक पगडंडी का रास्ता अपनाने लगे. लेकिन पुलिस से बचकर निकलने के बाद उन्हें आगे पगडंडी पर बदमाशों का गैरकानूनी चेक पोस्ट मिल गया. यहां बदमाशों ने खेत में बैरियर लगा दिया गया है, बदमाशों का कहना है कि यह जमीन हमारी है. यहां से गुजरना है तो पैसा देना होगा. इस पूरे घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानिए क्या बोली पुलिस
फिलहाल इस पूरे मामले में एएसपी अंजूलता पटले का कहना है कि वीडियो मैनें भी देखा है. संबंधित थाने को जांच के लिए पत्र लिखा है. जो भी आरोपी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- MP Chunav 2023: चुनाव से पहले एक्शन में कांग्रेस, इन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, देखें लिस्ट

Latest News

NEET PG 2025: आज देशभर में सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग समय

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) रविवार को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने...

More Articles Like This