GSSSB: इस राज्य में तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती शुरू, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

Must Read

GSSSB Recruitment 2023: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जो भी उम्मीद्वार योग्‍य है और नौकरी की तलाश कर रहें है उनके लिए यह बेहतरीन समय है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1200 से अधिक पदों को भरा जाएगा.

आपको बता दें कि इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीद्वार आवेदन करना चाहते है, वो इसके आधिकारिक वेबसाइट – ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते है.

आवेदन करने की अंतिम तिथि

गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के तहत 1246 पदों पर भर्ती के लिए जीएसएसएसबी ने आवेदन की प्रक्रिया आज, यानी 17 नवंबर से शुरू कर दिया है. जबकि, आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर, 2023 तय की गई है. इस भर्ती के अंतर्गत प्रस्तावित पद सर्वेक्षक, वरिष्ठ सर्वेक्षक, योजना सहायक और अन्य हैं.

GSSSB Recruitment 2023: पदों का वि‍वरण  

  • कुल पदों की संख्‍या- 1246 पद
  • सर्वेक्षक (Surveyor), वर्ग-III – 412
  • वरिष्ठ सर्वेक्षक, वर्ग-III – 97
  • योजना सहायक, वर्ग-III – 65
  • सर्वेक्षक, वर्ग-III – 60
  • कार्य सहायक, वर्ग-III – 574
  • व्यावसायिक चिकित्सक, क्लास-III – 6
  • स्टरलाइजर तकनीशियन, क्लास-III – 1
  • कन्यान तकनीकी सहायक, क्लास-III – 17
  • ग्राफिक डिजाइनर, क्लास-III – 4
  • मशीन ओवरशियर, क्लास-III – 2
  • वायरमैन, क्लास-III – 5
  • कनिष्ठ प्रक्रिया सहायक, वर्ग-III – 3

इन पदों पर चयन की प्रक्रिया

जीएसएसएसबी क्लास-3 के पदों पर उम्‍मीद्वारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा आदि के द्वारा किया जाएगा. वहीं, भर्ती के बाद क्लास-3 के लिए चयन प्रक्रिया के अगले दौर में आगे बढ़ने के लिए कैडिडेट्स को सफलतापूर्वक जीएसएसएसबी लिखित परीक्षा पास करनी होगी.

आवेदन करने की प्रक्रिया  

  • आधिकारिक वेबसाइट – ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें।
  • नाम, ईमेल आईडी, संपर्क जानकारी जैसे विवरण दर्ज करके पंजीकरण फॉर्म भरें।
  • इसके बाद, पंजीकरण के दौरान उत्पन्न क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें।
  • आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • अब सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • पेज को डाउनलोड करें और पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़े:-SBI में Clerk के 8 हजार से अधिक पदों पद निकली Vacancy, यूपी में होगी सबसे अधिक भर्ती

Latest News

NEET PG 2025: आज देशभर में सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग समय

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) रविवार को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने...

More Articles Like This