QS University Ranking 2024 Sustainability रैंकिंग जारी, देश में DU पहले स्थान पर; इन IIT संस्थानों का भी नाम

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

QS University Ranking 2024: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने विश्वभर के शीर्ष सस्टेनेबल विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है. इस सूची में दिल्ली विश्वविद्यालय ने देश का मान बढ़ाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) देश की सबसे सस्टेनबल यूनिवर्सिटी है. इस रैंकिंग में विश्वविद्यालय ने देश भर में पहला और विश्वभर में टॉप 300 में अपनी जगह बनाई है.

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सस्टेनेबिलिटी 2024 रैंकिंग में दिल्ली यूनवर्सिटी को ओवरऑल 220वीं रैंक प्राप्त हुई है. रैंकिंग लिस्ट में टॉप 300 में शामिल होने के साथ देश में दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहला स्थान प्राप्त किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टोरंटो यूनिवर्सिटी इस रैंकिंग में पहले स्थान पर है. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी को दूसरा व मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला हैं. जानकारी दें कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 के लिए विश्वभर के 1400 विश्वविद्यालयों को शामिल किया था.

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के कुल 56 संस्थान हैं. इस सूची में डीयू पहले नंबर पर है. देश के अन्य विश्वविद्यालय की रैंकिंग 300 के बाद है. इस कड़ी में आईआईटी बॉम्बे रैंकिंग में 303वां नंबर पर है. आईआईटी मद्रास की 344वीं रैंक है. आईआईटी खड़गपुर 349वें, आईआईटी रुड़की 387 वें और आईआईटी दिल्ली 426 वें नंबर पर हैं.

इस रैंकिंग में देश के अन्य विश्वविद्यालयों के रैंकिंग की बात करें तो वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को 449 वां, अन्ना यूनिवर्सिटी को 496 स्थान मिला है. भारतीय विज्ञान संस्थान को 505वां रैंक मिला है. इसी के साथ मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन को 463 वां रैंक प्राप्त हुआ है.

जानिए कैसे की जाती है रैंकिंग
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग को तीन पैरामीटर पर तैयार किया जाता है. इसके लिए एन्वॉयरनमेंटल इम्पैक्ट को 45% वेटेज दी गई थी. एन्वॉयरनमेंट एजुकेशन और रिसर्च जैसे विषय शामिल हैं. इस रिसर्च के वेटेज में 45 प्रतिशत सोशल इम्पैक्ट भी शामिल है. इसमें समानता, नॉलेज एक्सचेंज, इंपैक्ट ऑफ एजुकेशन, रोजगार, हेल्थ के जैसे पैरामीटर को रखा गया है. गवर्नेंस को 10 फिसदी वेटेज दी गई है.

यह भी पढ़ें:

Latest News

23 May 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This