Rivaba Jadeja: ससुर के आरोपों को लेकर पूछा गया सवाल, तो जडेजा की पत्नी हुईं गुस्से से लाल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rivaba Jadeja Gets Angry: भारत और इंग्लैंड (IND Vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जा रही है. जिसमें दोनों टीम 1-1 मुकाबला जीतकर बराबरी पर हैं. वहीं अब 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, हाल ही में रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने अपने बेटे और बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. जब इन आरोपों को लेकर जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) से कार्यक्रम के दौरान सवाल किया गया तो वो गुस्से से तिलमिला गईं.

रिवाबा ने गुस्से में दिया जवाब

दरअसल, जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी विधायक हैं. वो हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान पत्रकार ने इन वाद-विवादों को लेकर उनसे सवाल किया, तो रिवाबा गुस्से से लाल हो गईं. उन्होंने पत्रकार पर भड़कते हुए कहा कि “यहां पर हम लोग क्यों आए हैं? आप यहां मुझसे ये सब सवाल क्यों कर रहे, अगर आपको इस मामले को लेकर कुछ बात करनी है तो सीधा मुझे कॉन्टैक्ट कीजिए.” रिवाबा का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट से भी अपना नाम लिया वापस! बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें

 

अनिरुद्ध सिंह ने बहू पर लगाए थे आरोप

रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने रिवाबा को लेकर कहा था, “उसने धोखा देकर परिवार को बर्बाद कर दिया, वह परिवार नहीं चाहती. सब कुछ स्वतंत्र होना चाहिए. कुछ नहीं, बस नफरत है. मेरा रवींद्र जडेजा और उसकी पत्नी से कोई लेना-देना नहीं है. मैं उससे बात नहीं करता हूं और वह मुझे फोन नहीं करता. रवींद्र की शादी के दो-तीन महीने बाद ही विवाद हो गया. मैं जामनगर में अकेला रहता हूं जबकि रवींद्र का पंचवटी में अलग बंगला है.” वहीं, पिता के आरोपों के बाद रवींद्र जडेजा ने इन सब बातों को बेबुनियाद बताया था.

Latest News

NEET PG 2025: आज देशभर में सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग समय

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) रविवार को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने...

More Articles Like This