Axis Bank पेटीएम के साथ काम करने को तैयार, RBI के अनुमति का इंतजार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Axis Bank With Paytm:  पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर इस वक्‍त बड़ा संकट छाया हुआ है. ऐसे में ऐक्सिस बैंक पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए संजीवनी साबित हो रही है. बता दें कि इस मुद्दे को लेकर एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा कि यदि उन्‍हें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अनुमति मिल जाए तो वह पेटीएम के साथ काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी से कोई भी डिपॉजिट लेने पर बैन लगा दिया है.

आपको बता दें कि पेटीएम के ज्यादातर लेनदेन और सकल व्यापारिक मूल्य का करीब 75 प्रतिशत उसके ऐप पर लेनदेन के लिए लोकप्रिय यूपीआई का इस्‍तेमाल करने वाले कस्टमर्स से आता है. ऐसे में अमिताभ चौधरी का कहना है कि नियामक अनुमोदन के अधीन और यदि रेगुलेटर हमें पेटीएम के साथ काम करने की अनुमति देता है तो हम अवश्‍य ही उनके साथ काम करेंगे, वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.

वाणिज्यिक बैंकों के साथ कोई संबंध नहीं

वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड यानी जो यूपीआई ऐप के रूप में पेटीएम ब्रांड चलाता है, उसका अब तक किसी भी अन्य वाणिज्यिक बैंकों के साथ कोई संबंध नहीं है. ऐसे में एक्सिस बैंक के ग्रुप एग्जीक्यूटिव अर्जुन चौधरी ने कहा कि पेटीएम के साथ वार्ता की जा रही है. हालांकि, यह वार्ता जनरल बिजनेस के बारे में जा रही थी. लेकिन, 31 जनवरी के बाद परिस्थितयां बद गई हैं. इसके बाद वार्ता का भी रुख बदला है. दरअसल, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी से कोई भी डिपॉजिट लेने का बैन लगा दिया है, जिसके चलते कंपनी का कारोबार खत्म होने की आशंका जताई जा रही है.

एचडीएफसी बैंक ने भी जताई इच्‍छा

अर्जुन चौधरी ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को इस सेक्टर की एक महत्वपूर्ण कंपनी बताया. हालांकि इससे पहले एचडीएफसी बैंक के पराग राव ने भी पेटीएम के साथ वार्ता की पुष्टि की थी. उन्होंने भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. पराग राव ने कहा था कि आरबीआई के फैसले के बाद एचडीएफसी बैंक के ऐप पर और अधिक लोग जुड़े है.

इसे भी पढ़े:- UAE में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, वैश्विक नेताओं को भी करेंगे संबोधित

Latest News

Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार को इन 3 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 15 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This