पश्चिम बंगाल में ED के बाद NIA की टीम पर हमला, आरोपियों को ले जाने से रोका; अधिकारी घायल

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

West Bengal Medinipur NIA Team Attack: पश्चिम बंगाल में ED के बाद अब NIA की टीम पर हमला किया गया है. बता दें कि पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर में हुए विस्फोट मामले की जांच करने गई टीम पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने ईंट और पत्थर फेंके. बताया जा रहा कि NIA की टीम आरोपियों को ले जा रही थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ले जाने से रोका और अधिकारियों के गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इस घटना में एक अधिकारी को चोटें भी आई हैं.

एक अफसर को लगी चोट

जानकारी के मुताबिक, NIA की टीम शुक्रवार की रात पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर में हुए विस्फोट मामले की जांच करने गई थी. टीम द्वारा जब आरोपियों की तलाश शुरू की गई तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने एनआईए की टीम को घेर लिया. इस दौरान आरोपियों ने एनआईए अधिकारियों और सेंट्रल फोर्स पर ईंट और पत्थर फेंका. इस हमले में एक अफसर को चोटें भी आई हैं.

जानिए पूरा घटनाक्रम

दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर NIA टीम भूपति नगर में हुए बम धमाके की जांच करने पहुंची थी. पुलिस ने 3 लोगों- बोलाइ मैती, समय मैती, और मानवदत्त जाना को गिरफ्तार किया है. वहीं, नॉर्थ 24 परगना के संदेशखाली में NIA टीम के सामने लोग लाठी-डंडे लेकर अड़ गए. NIA की टीम ने जब आरोपियों को ले जाने की कोशिश की, तो लोगों ने उनका विरोध किया.

5 जनवरी को ED टीम पर हुआ था हमला?

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले में 5 जनवरी को ED और CRPF की टीम TMC नेता के घर रेड करने पहुंची थी. इस दौरान भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान करीब 200 लोगों ने जांच एजेंसी के दो वाहनों में तोड़फोड़ की. इस हमले में ईडी के कुछ अफसरों के सिर में चोट आई थीं. इसके बाद ED पर हमले के केस में पूर्व TMC नेता शेख शाहजहां को 29 फरवरी को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Latest News

15 July 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This