Roorkee: अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Roorkee: रविवार की सुबह रुड़की में अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में अचानक आग लग गई. इससे यत्रियों में अफरा-तफरी मच गई. संयोग अच्छा रहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. इससे कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

जानकारी के मुताबिक
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन अहमदाबाद से ऋषिकेश जा रही थी. सुबह आरटी सेंटर रुड़की से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे स्टेशन इकबालपुर के पास ब्रेक लगाने के दौरान आग लग गई. इस सूचना पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रीति करनवाल पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन इकबलपुर पहुंचीं. इस दौरान कोच के यात्री नीचे उतरे हुए थे.

लक्सर जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया
इस संबंध में लक्सर जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि कोच के निचले हिस्से में आग लगी थी. आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है. रेलवे कर्मचारियों ने कोच को दुरुस्त कर दिया है. करीब 1 घंटे बाद ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया है. इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This