Budget 2024: आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, बैठक में की ये मांग

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chandrababu Naidu Meets Nirmala Sitharaman: आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय बजट पेश होने से पहले शुक्रवार, 05 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से मुलाकात की. इस दौरान चंद्रबाबू नायडू ने कर्ज में डूबे राज्य के लिए वित्तीय मदद की मांग की. सूत्रों के अनुसार, नॉर्थ ब्लॉक में हुई बैठक में सीएम नायडू ने आंध्र प्रदेश में जारी विभिन्न परियोजनाओं पर प्रकाश डाला. सूत्रों की मानें तो ‘सीएम ने एक विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसमें राज्य की वित्तीय आवश्यकताओं और आवंटन में वृद्धि की मांग के पीछे के तर्क को रेखांकित किया गया.’

बैठक में टीडीपी के मंत्री भी हुए थे शामिल

सूत्रों ने बताया, केंद्र में शामिल तेलुगू देशम पार्टी के मंत्री भी बैठक में शामिल हुए. राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश का सार्वजनिक ऋण 2019-20 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद के 31.02 फीसद से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 33.32 फीसद हो गया है. यह पिछले 5 वर्षों में राज्य के राजकोषीय स्थिति में गिरावट का संकेत देता है. चंद्रबाबू नायडू ने मांगों में पोलावरम सिंचाई परियोजना के लिए धन, पिछड़े क्षेत्रों के लिए विशेष सहायता तथा नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए समर्थन शामिल है.

यह भी पढ़े: Tamil Nadu: तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर यात्री को पकड़ा, 1.16 करोड़ का सोना जब्त

Latest News

गाजा पर कब्जे के फैसले को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का इजरायल को अल्टीमेटम, कही ये बात

Israel Palestinian Conflict : इजरायल के गाजा पर नियंत्रण करने वाले घोषणा का ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने...

More Articles Like This