बांग्लादेश में बेकाबू हुए हालात, अबतक 133 मौतें; PM हसीना ने दिया गोली मारने का आदेश…

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shoot on Sight Order in Bangladesh: बांग्लादेश में सरकारी नौकरी में आरक्षण के मामले में हिंसा लगातार बढ़ रही है. आलम यह है कि ये हिंसा अब देशव्यापी हो गई है. लगातार बढ़ती हिंसा के कारण बांग्लादेश की शेख हसीना की सरकार ने बीते दिनों बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. हिंसा की आग में धधक रहे बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार ने प्रदर्शनकारियों और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने (Shoot on Sight Order) का आदेश भी जारी कर दिया है.

गोली मारने का आदेश जारी…

दरअसल, बांग्लादेश में छात्र सरकारी नौकरियों में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. इन विरोध प्रदर्शनों में अब तक 133 लोगों की मौत हो चुकी है और 3000 से ज्यादा घायल हुए हैं. इस पर काबू पाने के लिए शेख हसीना की सरकार ने प्रदर्शनकारियों और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. वहीं, देश में हिंसा के बाद व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैन्य बलों की तैनाती का आदेश दिया गया है.

हिंसा के चलते पलायन शुरू

बता दें कि बांग्लादेश में हालात को काबू में करने के लिए सरकार ने देश में देशव्यापी कर्फ्यू को आज दोपहर तीन बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. पहले यह सुबह 10 बजे तक के लिए तय था. हिंसा के चलते देश के कई शहरों में मोबाइल और इंटरनेट की सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है. यही नहीं हिंसा के चलते से पलायन भी होने लगा है. यहां से भारी संख्या में लोग अलग-अलग देशों में जा रहे हैं.

शेख हसीना ने रद्द किया विदेशी दौरा

फिलहाल बांग्लादेश में हालात और बद से बदतर होते जा रहे हैं. आलम यह है कि हिंसा की वजह से प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना विदेश दौरा भी रद्द करना पड़ा है. पीएम शेख हसीना आज यानी रविवार को स्पेन और ब्राजील के दौरे पर जाने वाली थीं.

Latest News

Bihar Election 2025: मतदान से एक दिन पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जन सुराज का प्रत्याशी भाजपा में शामिल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्याशी लगातार अपना पाला बदलते नजर आ रहे हैं. इसी बीच...

More Articles Like This