Terrorist attack on Pakistan army: पाकिस्तान के वजीरिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, लेफ्टिनेंट समेत 6 जवानों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Terrorist attack on Pakistan army: पाकिस्तानी के उत्तरी वजीरिस्तान में शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 6 सैनिक मारे गए है, जिसमें लेफ्टिनेंट समेत कई हाईरैंक वाले अधिकारी भी शामिल है. हालांकि हमलावर किस संगठन के थे, इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं, पाकिस्‍तानी सेना ने बताया कि 4 अक्टूबर की शाम को देश के अस्थिर उत्तर-पश्चिम में इस्लामी आतंकवादियों ने एक सेना के काफिले पर हमला किया.

सेना ने शनिवार को अपने एक बयान में मारे गए अधिकारी की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल मुहम्मद अली शौकत के रूप में की है. वहीं, अफगान सीमा के पास खैबर पख़्तूनख़्वा राज्य के वज़ीरिस्तान में हुई मुठभेड़ में 6 आतंकवादी भी मारे गए, जिनके बारे में कुछ बताया नहीं गया है.फिलहाल मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

एक भीषण गोलीबारी में घायल हुए 24 सैनिक

बता दें कि उत्तरी वज़ीरिस्तान लंबे समय से सीमा के दोनों ओर सक्रिय आतंकवादियों का गढ़ रहा है. इसी बीच जिले की खुफिया एजेंसी के सुत्रों के मुताबिक, एक भीषण गोलीबारी में 24 सैनिक घायल हुए हैं. वहीं, पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि हाल के महीनों में हमलों में वृद्धि हुई है. जिनमें से कई पर पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) ने कब्ज़ा कर लिया है.

दरअसल, अफगान तालिबान के देश से अमेरिकी नेतृत्व वाली सेनाओं की वापसी के बाद सत्ता में वापस आने के बाद, कई टीटीपी सदस्यों ने कथित तौर पर अफ़गानिस्तान में शरण ली है, जिसका उपयोग वो पाकिस्तानी सैनिकों और नागरिकों पर लगातार हमले करने के लिए कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-हमास का इजरायल के साथ समझौता करने का नहीं है कोई इरादा; अमेरिका के खुफिया रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Latest News

14 August 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This