फ्यूजी में एस जयशंकर से मिले US विदेश मं‍त्री ब्लिंकन, भारत-अमेरिका की दोस्ती को बताया मजबूत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: इटली के फ्यूजी में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और एस जयंशकर ने द्विपक्षीय वार्ता की है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की बैठक के बाद एक विज्ञप्ति जारी की. जिसमें कहा गया कि एंटनी ब्लिंकन ने फ्यूजी में जी7 बैठक के इतर भारतीय विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर से मुलाकात की. इसके बाद दोनों नेताओं ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा की है.

एक्‍स पर  एंटनी ब्लिंकन ने कहा…

एक्‍स पर अपने पोस्‍ट में एंटनी ब्लिंकन ने लिखा कि भारत और अमेरिका साथ मिलकर काम करने वाले मजबूत देश हैं. भारतीय विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर और मैंने आज इटली में हुई मुलाकात के दौरान वैश्विक सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे निरंतर घनिष्ठ सहयोग के महत्व पर वार्ता की. उन्होंने मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है.

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा…

भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने भी ‘एक्स’ पर पोस्‍ट किया. एस जयशंकर ने कहा कि उन्होंने ब्लिंकन के साथ वैश्विक स्थिति और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा की, जो लगातार प्रगति कर रही है. बैठक के बाद विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, “अमेरिका वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ करीबी समन्वय जारी रखना चाहता है.”

ये भी पढ़ें :- दक्षिण कोरिया में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, जनजीवन अस्त–व्यस्त, सैकड़ों उड़ानें रद्द

 

Latest News

दुनिया के महासागरों में अमेरिका से ज्यादा परमाणु पनडुब्बियां हमारे पास, रूसी सांसद का ट्रंप पर पलटवार

Russia US Relations: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच संघर्षविराम की समयसीमा...

More Articles Like This