महाराष्ट्रः मुंबई की कोर्ट ने 8 पाकिस्तानी नागरिकों को सुनाई 20 साल की सजा, जानें क्या है मामला

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

महाराष्ट्रः मुंबई की एक अदालत ने आठ पाकिस्तानी नागरिकों को 20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने पाकिस्तानी नेशनल्स को यह सजा 2015 के ड्रग्स जब्ती मामले में सुनाई है.

दरअसल, वर्ष 2015 में भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट के पास 6.96 करोड़ रुपये मूल्य की 232 किलोग्राम हेरोइन ले जा रही एक नाव से आरोपियों को अरेस्ट किया था. एनडीपीएस अधिनियम मामलों के स्पेशल जज शशिकांत बांगर ने इन आठ लोगों को ड्रग्स विरोधी कानून के तहत किए गए अपराधों के लिए दोषी ठहराया.

आरोपियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत अधिकतम 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई. साथ ही कोर्ट ने प्रत्येक पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.

विशेष लोक अभियोजक सुमेश पुंजवानी ने आरोपियों के लिए अधिकतम सजा की मांग करते हुए कहा कि यह अन्य मादक पदार्थ तस्करों के लिए सबक हो सकता है. हालांकि, बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने दलील दी कि नरम रुख अपनाया जाना चाहिए. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने नरमी बरतने से इनकार कर दिया और आठों आरोपियों को अधिकतम सजा सुनाई.

अरेस्ट के समय मिले थे ये सामान
अभियोजन पक्ष के मुताबिक, जिस नाव से इन आरोपियों को अरेस्ट किया गया था, उस पर 11 ड्रम थे, जिनमें 20 प्लास्टिक की थैलियां थीं जिनमें गेहुंआ भूरे रंग का पाउडर था. इसमें कहा गया कि प्रत्येक पैकेट की सामग्री की जांच की गई, जिससे पता चला कि वह हेरोइन है. आठ पाकिस्तानी नागरिकों के पास से तीन सैटेलाइट फोन, जीपीएस नेविगेशन चार्ट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए. बाद में उन्हें दक्षिण मुंबई स्थित येलो गेट पुलिस को सौंप दिया गया था.

Latest News

सऊदी अरब बस हादसे पर PM Modi ने जताया दुख, भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में सोमवार तड़के हुई बस दुर्घटना को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More Articles Like This